National
भंडारा जिला अस्पताल में आग से दस नवजात शिशुओं की मौत


भंडारा जिला सामान्य अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में आज तड़के 2 बजे आग लगने से दस बच्चों की मौत हो गई। प्रमोद खांडते, सिविल सर्जन, भंडारा, महाराष्ट्र ने कहा कि यूनिट से सात बच्चों को बचाया गया।
सभी शिशुओं की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी, एक डॉक्टर को समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा था।