Toyota Hyryder: हमारे देश में Toyota की गाड़ियों के क्रेज के बारे में तो आप जानते ही होंगे. आज के समय में टोयोटा की फॉर्च्यूनर ने बवाल मचा रखा है.टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट की प्रीमियम कारों में से एक है. लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग उसे खरीद नहीं पाते.
इसका हल निकालते हुए Toyota कंपनी ने कम दाम में एक एसयूवी कार लांच की है जो की पूरी तरीके से एक मिनी फॉर्च्यूनर की तरह है.
Toyota Hyryder
टोयोटा कंपनी के द्वारा जो एसयूवी कार लांच की गई है उसका नाम है Toyota Urban Cruiser Hyryder.इस कार में दिए गए सभी फीचर लगभग टोयोटा फॉर्च्यूनर के जैसे ही है यही कारण है कि इसे मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से भी जाना जा रहा है. जैसे हमारे देश में फॉर्च्यूनर और इनोवा कार को बेहद पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.
वही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर धीरे-धीरे मार्केट में अपनी जगह बनाती जा रही है.लोगों को जानकार बेहद पसंद भी आ रही है.यह कार हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है. चलिए अब आपको इस कार्य के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं.
Toyota Hyryder की कीमत
जैसे कि आपके ऊपर बताया गया है कि इस कार्य को मिनी फॉर्च्यूनर के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन यह कार फॉर्च्यूनर से कहीं ज्यादा सस्ती है.Toyota Hyryder के बेस मॉडल के प्राइस की बात की जाए तो तकरीबन 12 लाख रुपए में आप इस बार का बेस मॉडल खरीद सकते हैं.Toyota Hyryderके बेस मॉडल में सभी जरूरी पिक्चर देखने के लिए मिल जाते हैं.

12 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर ने अपनी अलग जगह बना रखी है.इसीलिए इस सेगमेंट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि टोयोटा की ब्रांडिंग के साथ किया सेल्टोस और टाटा हैरियर से ज्यादा स्पेस वाली कार आपको मिल रही है.
Toyota Hyryder Features
इस कार में फीचर्स की कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है. सभी जरूरी फीचर्स इस कार में आपको दिए जाते हैं. इस कार के जितने फीचर्स शायद ही इस सेगमेंट में कि किसी कार में आपको देखने के लिए मिलेंगे.कार में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सिल्वर कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम देखने को मिल जाती है. प्रीमियम फील के लिए इसमें डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है.

इसी के साथ डैशबोर्ड पर 9 इंच की डिस्प्ले भी आपको दी गई है जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों सपोर्ट करते हैं.इसी के साथ कार में आपको 360 कैमरा भी मिल जाता है.आपको बता दें कि टोयोटा हायराइड एक हाइब्रिड कार है.इसका मतलब यह है कि यह कार पेट्रोल और बैटरी दोनों से चल सकती है.
Toyota Hyryder Models
Toyota Hyryder में बहुत सारी वैरीअंट भी आपको देखने को मिलते हैं.जैसा कि आपको बताया जा चुका है Toyota Hyryder के बेस मॉडल की कीमत 12.29 लाख (एक्स शोरूम )है.यदि इस कार के टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 22.54 लाख तक जाती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें किToyota Hyryder को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जो इस प्रकार हैं- E, S, G और V.इस कार में SUV 3 इंजन ऑप्शन नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है.
Toyota Hyryder Mileage
इस कार का माइलेज बहुत अच्छा है.जैसा कि आपको पता है इस गाड़ी में हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया गया है इसलिए इस बाइक का माइलेज 19 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है.इस सेगमेंट की किसी भी कार में इतना अच्छा माइलेज नहीं मिलता है.
और पढ़ें –
- लंबे सफर और उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए पहली पसंद! यहाँ देखे कीमत
- भारत में जल्द होगा लॉन्च गोरखा पिक-अप! यहाँ देखे पूरी जानकारी