Nirahua: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में हिट मानी जाती है। दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहीं जाते हैं तो वही आम्रपाली दुबे को यूट्यूब क्वीन कहा जाता है। दर्शकों को आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है और उनके साथ में कई सारी ऐसी फ़िल्में और गाने है जो की काफी ज्यादा हिट गए हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा तगड़ी है और परदे पर जब भी वह उतरते हैं तो धमाल मचा देते हैं।
Nirahua और आम्रपाली ने देसी बाथटब में नहाते हुए किया रोमांस
लेकिन इसी बीच आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) का गाना काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। हम भोजपुरी गाने की जिसकी बात कर रहे हैं उसका नाम ‘दुनिया जाए चाहे भाड़’ में है। सोशल मीडिया पर यह गाना जमकर वायरल हो रहा है और आपको बता दें की वीडियो में निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे किसी कुटिया में रोमांस करते हुए नजर आए। दोनों को देसी बाथटब में नहाते हुए भी देखा गया।
Nirahua और आम्रपाली दुबे ने किया जमकर रोमांस
निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे जब रोमांस कर रहे थे तो खिड़की से चोरी छुपे एक व्यक्ति उन्हें देख रहा था। यह गाना जमकर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) दोनों बंद कमरे में खूब मस्ती करते हुए नजर आए। दोनों पानी से भरे हुए तब में जमकर मस्ती कर रहे थे। इनका रोमांस भी फैन्स को पानी पानी कर रहा था।
5 साल पुराना है यह Nirahua का गाना
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निरहुआ के इस गाने को उन्होंने और कल्पना ने मिलकर अपनी आवाज दी है और वही शाम देहाती ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। इस गाने के दौरान आम्रपाली दुबे सलवार सूट में नजर आईऔर बाद में छोटी ड्रेस पहन कर निरहुआ को मदहोश करती हुई देखी गई। इस वीडियो को अपलोड किए हुए तकरीबन 5 साल हो चुके हैं और इसे भोजपुरी एचडी फिल्म नाम के एक चैनल से शेयर किया गया है।
- यामिनी सिंह का भीगा बदन देख Nirahua के मन में उठीं चिंगारियां, प्यार में बहके और कर डाला ये काम
- Nilam Giri Sexy Video: गिरी के साथ रोमांस कर प्रवेश लाल यादव ने किया ये काम, तोड़ दिया निहार का बिस्तर!
- Pawan Singh ने इस हसीना संग किया देसी रोमांस, इतना तड़पाया कि आंहें भरती रहीं हसीना