Anupama: सीरियल अनुपमा के अंदर एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से अनुपमा के अस्तित्व में परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस बीच अनुपमा के सिर पर एक और बड़ी मुसीबत आने वाली है और वह है पाखी का घरेलू हिंसा का शिकार होना, जिसके चलते एक बार फिर अनुपमा का गुस्सा फैंस को देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस बार पाखी का खुद उनके प्रति रुतबा दिख सकता है।
हालांकि आने वाले ट्विस्ट को देखने के लिए शौकीन काफी उत्साहित हो सकते हैं। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी पर हाथ उठाने की चुनौती वनराज और शाह के अपने परिवार तक पहुंच जाएगी और वे कपाड़िया के घर पहुंच जाएंगे। जहां वनराज अधिक के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करने के लिए तैयार हो सकता है। लेकिन पाखी ऐसा करने से इंकार कर देगी। वहीं बरखा अपने भाई को खेद व्यक्त करने के लिए मना लेगी, जिस पर बरखा उसके पैरों में गिरकर खेद व्यक्त करने का नाटक करेगी। लेकिन अनुपमा और अनुज इस बात को पहचान लेंगे और उसे चेतावनी देते हुए नजर आ सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट में
आज के एपिसोड की बात करें तो वनराज काव्या के अजन्मे बच्चे को लेकर काफी चिंतित है। वहीं डिंपी की वजह से शाह हाउस का विभाग मिलने से वह काफी नाखुश हो सकती हैं। जबकि अनुपमा अंकुश के बेटे रोमिल को लेकर कपाड़िया निवास के अंदर हर दिन होने वाले हंगामे को लेकर चिंतित है। जबकि बरखा अनुपमा और अनुज के खिलाफ रोमिल के दिल में जहर भरने में लगी हुई है। वहीं पाखी के बिजनेस में तरक्की होने से वह काफी नाराज नजर आ रहे हैं और उन पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं।
- YRKKH:अभिमन्यु के वकील बनने पर अक्षरा के चरित्र पर उठेगा बड़ा सवाल! अभिनव की बहन लेगी बदला, जानिए ट्विस्ट
- Gum hai kisi ke pyar mein:लेटेस्ट अपडेट में इन सीरियल को लगा बड़ा झटका अनुपम ने किया मुकाम हासिल,जानिए शो की लिस्ट
- YRKKH Spoiler: अभीर को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए फिर साथ आए अक्षरा-अभिमन्यु, क्या शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट?