Royal Enfield Electric Bullet: अभी तक सभी कंपनियों ने अपने बाइको को रॉयल स्टाइल में इलेक्ट्रिक वर्शन में पेश किया था। लेकिन अब खुद Royal Enfield Electric Bullet को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। कहा जा रहा है, कि रॉयल एनफील्ड बुलेट के चाहने वाले हद से ज्यादा है। लेकिन वह कहीं ना कहीं बढ़ती पेट्रोल की कीमत को लेकर इसे लेने से कटरा जाते हैं।
आपको बता देना चाहते हैं, कि इन्हीं डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि वह जल्द ही रॉयल एनफील्ड बुलेट का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में पेश करेगी। जहां हर कंपनियों के इलेक्ट्रिक वर्शन का लोगों ने खूब मजा लिया है, अब सभी को छोड़ Electric Bullet का मजा ले।
Royal Enfield Electric Bullet लाने का कारण
इस इलेक्ट्रिक बुलेट को लाने का स्पष्ट रूप से कारण का अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन सूत्रों से पता चला है, कि जहां सभी बाइक की कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में ला चुकी है। वहीं रॉयल एनफील्ड इसमें पीछे ना रह जाए इस कारण से इलेक्ट्रिक बुलेट को पेश करने का फैसला लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि इसकी फ्री प्रोडक्शन का खुलासा भी हुआ है।

Royal Enfield Electric Bullet कब होगी लॉन्च
बात करें इसके लॉन्च की तो रॉयल एनफील्ड के तरफ से लॉन्च डेट की कोई भी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। लेकिन लीक्स से मालूम चला है, कि इसे जल्द ही दो वेरिएंटों में पेश किया जाएगा। जहां दोनों ही वेरिएंट की बुकिंग साल 2024 के दिवाली तक शुरू की जा सकती है।हालांकि ग्राहकों को इसके इलेक्ट्रिक वर्शन का काफी बेसब्री से इंतजार जताया जा रहा है।
Royal Enfield Electric Bullet की बैटरी
जैसा कि यह बाइक अभी तक लॉन्च नहीं हुई तो इसकी बैटरी को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन संभावितह बताया जा रहा है, कि इसमें 14 किलो वाट आवर की क्षमता का पावरफुल बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी संभावित राइटिंग रेंज 335 किलोमीटर तक हो सकती है।

Royal Enfield Electric Bullet में मिलने वाले फीचर्स
आधिकारिक तौर से फीचर्स की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इसमें कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो पुराने वाले बुलेट में बिल्कुल ही नहीं है। जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी लेवल इंडिकेटर, जैसे कई फीचर्स का आगमन हो सकता है।
क्या होगी Royal Enfield Electric Bullet की कीमत
जैसा कि Royal Enfield Bullet काफी पावरफुल बाइक है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बाकी मीडिया चैनल्स से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 2.60 लाख रुपए हो सकती है
और पढ़े :-
- इस नवरात्री पर Mahindra ने किया बड़ा एलान 1.25 लाख रुपए की छुट में पाये बवाल SUV, सुनहरा मौका न गवाए
- मात्र 1 लाख रूपये देकर ले जायें 250 km की तगड़ी रेंज वाली Tata Tiago EV, कम ब्याज दर के आसान किश्तों में
- अब Ola S1 Pro नहीं Honda Activa EV कहते फिरोगे, प्रो लेवल फीचर्स के कम कीमत में
- यह गाड़ी लाइट नहीं Nissan Magnite है, नये आटोमेटिक ब्रांडेड luxury फीचर्स के साथ
- चीते जैसी रफ़्तार और शेर दहाड़ी है Yamaha RX100, युवाओ की पहली पसंद देखें कीमत
- 2.50 लाख की छूट मिलेगी 460 Km की तगड़ी रेंज वाली MG Electric Car, फीचर्स भी भरपूर
- Benelli का हवा टाइट करने Kawasaki Ninja ZX 6R आ रही दिसंबर में, यहाँ जानें क्या है बड़े अपडेट खासियत