SUV: टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनी फेस्टिवल सीजन पर अपनी SUV गाडियां लांच करने की योजना में है टाटा और महिंद्रा यह दोनों कंपनियां अपने दमदार कारों के वजह से मार्केट में खूब नाम कमाती है। SUV गाड़ियों की मांग मार्केट में बढ़ाने के कारण अपनी गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसमें टाटा की दो और महिंद्रा की एक गाड़ी शामिल है। इन गाड़ियों में फीचर और कंफर्ट की कोई कमी नहीं है। साथ ही इनमें लगातार इंप्रूवमेंट भी होते रहते हैं। तो चलिए बताते हैं उन गाड़ियों के बारे में

और पढे

टाटा हैरियर

टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल भी सफारी के साथ ही लॉन्च हो सकता है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे लेकिन इंजन वही पुराना वाला ही मिलेगा जो 2.0 लीटर डीजल इंजन है ।  इसके दाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट

टाटा सफारी लोगों के पसंदीदा कर में से एक है। इसके लुक और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी को देखते हुए टाटा फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। सफारी फेसलिफ्ट में काफी कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बोलेरो नियो प्लस

बोलेरो नियो प्लस अक्टूबर महीने में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा की इस गाड़ी के बहुत से दीवाने हैं चाहे वह शहर के हो या फिर गांव के। माना जा रहा है कि कार की शुरुआती कीमत 10 लाख से भी कम हो सकती है. कार में आपको फ्रंट और रियर डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...