SUV: टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनी फेस्टिवल सीजन पर अपनी SUV गाडियां लांच करने की योजना में है टाटा और महिंद्रा यह दोनों कंपनियां अपने दमदार कारों के वजह से मार्केट में खूब नाम कमाती है। SUV गाड़ियों की मांग मार्केट में बढ़ाने के कारण अपनी गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इसमें टाटा की दो और महिंद्रा की एक गाड़ी शामिल है। इन गाड़ियों में फीचर और कंफर्ट की कोई कमी नहीं है। साथ ही इनमें लगातार इंप्रूवमेंट भी होते रहते हैं। तो चलिए बताते हैं उन गाड़ियों के बारे में
और पढे
- Health Tips: अगर गर्म भोजन या चाय से आपकी जीभ जल गई है तो तुरंत ऐसा करें, यह सामान्य हो जाएगा
- Web Series: यह रही भारत की सबसे ज्यादा अच्छी जाने वाली वेब सीरीज, यह सीरीज लोगों को आती है बेहद पसंद
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर का फेसलिफ्ट मॉडल भी सफारी के साथ ही लॉन्च हो सकता है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे लेकिन इंजन वही पुराना वाला ही मिलेगा जो 2.0 लीटर डीजल इंजन है । इसके दाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा सफारी लोगों के पसंदीदा कर में से एक है। इसके लुक और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी को देखते हुए टाटा फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। सफारी फेसलिफ्ट में काफी कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बोलेरो नियो प्लस
बोलेरो नियो प्लस अक्टूबर महीने में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा की इस गाड़ी के बहुत से दीवाने हैं चाहे वह शहर के हो या फिर गांव के। माना जा रहा है कि कार की शुरुआती कीमत 10 लाख से भी कम हो सकती है. कार में आपको फ्रंट और रियर डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।
- इस त्यौहारी सीजन में भौकाल टाइट करे Royal Enfield Classic 350 से, मात्र 20,000 के कीमत पर
- Honda Livo 2023: हीरो को पीछे छोड़ते हुए मार्केट में राज करने आ गई होंडा लिवो, डिजाइन और फीचर्स में है बेस्ट कीमत जान के हैरान हो रहे लोग
- Tata punch EV: आने वाले महीने में TATA लॉन्च करेगी 3 दमदार इलेक्ट्रिक कारें, सब एक से बढ़कर एक