Bharti Singh Son’s Diet – आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सोशल मीडिया से परिचित ना हो और या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम से अनजान हो। कॉमेडी की दुनिया की जानी-मानी चहिती सितारा है भारती सिंह, जिन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है और उनके बेटे का नाम गोला है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया कि आखिर वो अपने बेटे को क्या खिलाती हैं एवं कौन सी डाइट के अनुसार उनका पालन पोषण कर रही हैं।
इन्हे भी पढे –
- Ways to improve concentration of a kid: यदि आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो फॉलो करें यह आसान टिप्स
- Chanakya Niti: गर्भ में ही व्यक्ति के तकदीर में लिख दी जाती हैं ये 5 चीजें, चाहकर भी नहीं पा सकते छुटकारा
कौन है भारती सिंह? | Bharti Singh
भारती सिंह स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार और अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। भारती को उनकी मुख्य पहचान “द कपिल शर्मा शो” में लल्ली के रूप में काम करने से मिली वे अपने फैंस के बीच लल्ली के नाम से बहुत प्रचलित हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में हर्ष लिंबाचिया नाम के लेखक से शादी की। भारती जी केवल कॉमेडियन कलाकार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय लेवल की शूटर भी हैं, उन्होंने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। 3 अप्रैल 2022 में भारती और हर्ष ने लक्ष्य, एक बेटे को जन्म दिया। लक्ष्य का नाम गोला भी है।
गोला का डाइट प्लान
फिलहाल गोला 1 साल का हो चुका है और अब भारती बताती हैं कि वे उन्हें अनाज और बेबी फूड्स भी खिला रही हैं। भारती ने अपने फैंस के साथ शेयर किया कि वे शुरू के 10 महीने तक गोला को ब्रेस्टफीडिंग कराती थी परंतु अब उसे हरी सब्जियां, दाल, दूध के साथ साथ थोड़ी बेबी फूड्स भी देती है।
इसके अलावा भारती ने एक स्पेशल ड्रिंक का नाम बताएं जो कि गोला की फेवरेट ड्रिंक है जिसे भारती हमेशा गोला के डाइट में शामिल लगती है। चने से बनी हुई सत्तू का शेवन गर्मियों में सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है और गोला कि यही सबसे पसंदीदा ड्रिंक है।
भारती यह बताती है कि वे गोला को रोटी, दाल, सब्जी और चावल खिलाती है। इसके अलावा गोला हरी सब्जियां और पत्तेदार शाक भी खाता है। वे अपने बच्चे को शादी खिचड़ी भी खिलाना पसंद करती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और बात शेयर की कि वे गोला को चीनी देना शुरू नहीं कर रही है और ना ही आगे देना चाहेंगे।