Advertisement

Bharti SIngh

Advertisement

Bharti Singh Son’s Diet – आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सोशल मीडिया से परिचित ना हो और या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम से अनजान हो। कॉमेडी की दुनिया की जानी-मानी चहिती सितारा है भारती सिंह, जिन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है और उनके बेटे का नाम गोला है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया कि आखिर वो अपने बेटे को क्या खिलाती हैं एवं कौन सी डाइट के अनुसार उनका पालन पोषण कर रही हैं।

Advertisement

इन्हे भी पढे –

Advertisement

कौन है भारती सिंह? | Bharti Singh

भारती सिंह स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार और अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। भारती को उनकी मुख्य पहचान “द कपिल शर्मा शो” में लल्ली के रूप में काम करने से मिली वे अपने फैंस के बीच लल्ली के नाम से बहुत प्रचलित हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में हर्ष लिंबाचिया नाम के लेखक से शादी की। भारती जी केवल कॉमेडियन कलाकार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय लेवल की शूटर भी हैं, उन्होंने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। 3 अप्रैल 2022 में भारती और हर्ष ने लक्ष्य, एक बेटे को जन्म दिया। लक्ष्य का नाम गोला भी है।

गोला का डाइट प्लान 

फिलहाल गोला 1 साल का हो चुका है और अब भारती बताती हैं कि वे उन्हें अनाज और बेबी फूड्स भी खिला रही हैं। भारती ने अपने फैंस के साथ शेयर किया कि वे शुरू के 10 महीने तक गोला को ब्रेस्टफीडिंग कराती थी परंतु अब उसे हरी सब्जियां, दाल, दूध के साथ साथ थोड़ी बेबी फूड्स भी देती है।

Advertisement

इसके अलावा भारती ने एक स्पेशल ड्रिंक का नाम बताएं जो कि गोला की फेवरेट ड्रिंक है जिसे भारती हमेशा गोला के डाइट में शामिल लगती है। चने से बनी हुई सत्तू का शेवन गर्मियों में सेहत के लिए बहुत अच्छा रहता है और गोला कि यही सबसे पसंदीदा ड्रिंक है।

भारती यह बताती है कि वे गोला को रोटी, दाल, सब्जी और चावल खिलाती है। इसके अलावा गोला हरी सब्जियां और पत्तेदार शाक भी खाता है। वे अपने बच्चे को शादी खिचड़ी भी खिलाना पसंद करती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और बात शेयर की कि वे गोला को चीनी देना शुरू नहीं कर रही है और ना ही आगे देना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...