Bhojpuri Bold Videos: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने और सफल अभिनेता दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ इन दिनों लगातार सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि निरहुआ (Nirahua) की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी आवाज दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आती है कि उनका गाना आते ही वायरल हो जाता है। निरहुआ ने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमेडी के साथ में हर किसी का दिल जीता। निरहुआ (Nirahua) ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सारी अभिनेत्रियों के साथ में जमकर रोमांस किया है।
Bhojpuri Song: खसोरी लाल ने अक्षरा पर लुटाया प्यार, वीडियो हो रहा है? वायरल!
Nirahua का गाना मचा रहा इंडस्ट्री में धमाल
लेकिन आपको बता दें कि जब भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे किसी फिल्म या फिर गाने में साथ में आते हैं तो इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है। इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा भी काफी प्यार मिला है। लेकिन आपको बता दें कि इसी बीच निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे का मशहूर गाना ‘मुंहे पे अटक जाता’ तेजी से वायरस होता हुआ नजर आ रहा है और पुरे सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।
बेडरूम में Nirahua कर रहे आम्रपाली दुबे को परेशान
निरहुआ (Nirahua) इस वीडियो के दौरान आम्रपाली दुबे के साथ में कभी तो बेडरूम तो कभी सीढीयों पर लेट-लेटकर जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के अंदर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे साड़ी नहीं बल्कि सलवार सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर इतना ज्यादा जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है कि हर कोई उनका दीदार करने के लिए तड़प रहा है।
Nirahua और आम्रपाली दुबे जमकर मचा रहे धमाल
निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी गाने को निरहुआ रिक्शावाला 2 फिल्म से लिया गया है। इतना ही नहीं यह फिल्म निरहुआ की सुपरहिट साबित हुई थी और इसके गाने भी जमकर तेजी से इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुए थे। इस गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा है। इस गानेको म्यूजिक देने का काम राजेश रजनीश ने किया है।
- Gadar 2: तारा सिंह के साहस को जवान भी नहीं डिगा सकी, गदर 2 ने 31 वें दिन की जबरदस्त कमाई
- Haryanvi Hot Video: डान्स करते हुए कोमल रंगीली ने दिखाई कुछ ऐसी बोल्ड अदाएं, की भीड़ हुई बेक़ाबू
- Rani Chatterjee को रात में करने लगता है मन, तो पिया ने रतिया में किया ऐसा परेशान कि आंहें भरती रहीं हसीना
- Shilpi Raj: शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का ‘जीजा जी शाक बा’ मचा रहा धूम, इंटरनेट पर हो रहा वायरल