Bhojpuri Hot Video: दिनेश लाल यादल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है। अब उनकी आने वाली फिल्म फसल है। भोजपुरी फिल्म फसल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। जिसे फैंस की तरफ से भी खूब प्यार दिया हैं। लेकिन अब फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज हो गया है।इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।इस गाने को आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। म्यूजिक गोदानवा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है।
आम्रपाली दुबे और शिल्पी राज का नया गाना गोदनवा 2 ‘ रिलीज
आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया गाना गोदानवा ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। वही गाने के लेखक विजय चौहान हैं, इसकी धुन आर्या शर्मा ने दी है। शिल्पी राज ने बहुत ही कम समय में भोजपुरी जगत में काफी नाम कमाया है। आज शिल्पी राज का नाम भोजपुरी जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली गायिका की सूची में शामिल है। वही गाने की बात करें तो आम्रपाली ने इसमें अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया है। गाने में निरहुआ भी अपनी पत्नी की खुशी देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
‘एगो दिल बन दास गोदनवा से’ वायरल
इस गाने को बेहद सादगी से फिल्माया गया है और आम्रपाली दुबे के अंदाज को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स शिल्पी राज की आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, रिलीज होते देख फैंस इस गाने को सुपरहिट बता रहे हैं।
गोदनवा गाना शिल्पी राज के साथ मिलकर मचाया धमाल
गाना ”एगो दिल बनादा गोदनवा से” खुद समर सिंह ने गाया है और उन्हें भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (समर सिंह-शिल्पी राज गाने) ने फॉलो किया है। दोनों की आवाज में ये गाना बेहद प्यारा लग रहा है। इस गाने के बोल आलोक यादव ने लिखे हैं और एडीआर आनंद इसके सॉन्ग डायरेक्टर हैं। गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 500 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं।
- Gadar 2: तारा सिंह के साहस को जवान भी नहीं डिगा सकी, गदर 2 ने 31 वें दिन की जबरदस्त कमाई
- Haryanvi Hot Video: डान्स करते हुए कोमल रंगीली ने दिखाई कुछ ऐसी बोल्ड अदाएं, की भीड़ हुई बेक़ाबू
- Rani Chatterjee को रात में करने लगता है मन, तो पिया ने रतिया में किया ऐसा परेशान कि आंहें भरती रहीं हसीना
- Shilpi Raj: शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का ‘जीजा जी शाक बा’ मचा रहा धूम, इंटरनेट पर हो रहा वायरल