Bhojpuri New Song: Bhojpuri New Song: गैस खतम बा गाने ने लगाया आग इंटरनेट पर पर हुआ पारा गरम दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह किसी भी मुद्दे पर गाना बना देते हैं. अब जब से गैस खतम बा (GAS KHATAM BA) गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. वह (GAS KHATAM BA) वायरल हो रहा है. इस गाना वीडियो (GAS KHATAM BA) में कमाल का डांस देखने को मिल रहा है. (GAS KHATAM BA) स्टोरी लाइन इतनी जबरदस्त है कि आप पूरा वीडियो गाना (GAS KHATAM BA) देखे बिना नहीं रह पाएंगे.
रक्षाबंधन के शुभ अवसर केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कमी की. इसके बाद से सियासी जगत से लेकर हर जगह इस फैसले की चर्चा होने लगी. इस बीच भोजपुरी (Bhojpuri New Song) में गैस पर गाना बन गया और यूट्यूब पर रिलीज भी कर दिया गया. इस गाने (Bhojpuri New Song) ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. गाना इतना प्यारा है कि आप सुनने के कहेंगे सही बात है ‘गैस खतम बा’.
माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) का कमाल का डांस
वहीं, बात करें गाना वीडियो (GAS KHATAM BA) की क्वालिटी का तो वह बहुत ही शानदार है. गाना वीडियो (GAS KHATAM BA) में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) फोन पर नायक से कहती हैं कि आप रोज-रोज फरमाइस करते हैं, लेकिन घर पर गैस खतब बा. इस भोजपुरी गाने को भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने गाया है. भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने काम किया है. इस गाने को अशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबकि संगीत अर्या शर्मा ने दिया है.
- Jawan Trailer: ट्रेलर में रंग-बिरंगी साड़ियों में शाहरुख खान से झगड़ती नजर आई दीपिका! देखे
- Kajal Raghwani SEXY video: भोजपुरी एक्ट्रेस निरहुआ का पानी में बोल्ड डांस मूव्स आपके पसीने छुड़ा देंगे देखें
- Bhojpuri Song: पवन सिंह और मोनालिसा ने लगाई रोमांस की आग देखें वीडियो जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी
- Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव ने मिलकर उड़ाये रातों की नींद
- Ritesh Pandey: गोरी करे दा पलंग पा फाइट में रितेश पांडे और निधि झा का रोमांटिक वीडियो जो सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है