BSEB Bihar Board Exam Date 2023: बिहार बोर्ड 9वीं 10वीं मासिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहाँ से डायरेक्ट डाउनलोड करे
बिहार बोर्ड 9वीं 10वीं मासिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहाँ से डायरेक्ट डाउनलोड करे

Bihar Board Exam Date 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना हर वर्ष बोर्ड परीक्षा से पहले अक्टूबर में मासिक परीक्षा लेती है। बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष कक्षा 9वीं 10वीं के  लिए जाने वाली मासिक परीक्षा की तिथि BSEB के आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दी है।

आपको बता दे की बिहार बोर्ड की तरफ से जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वर्ष की मासिक परीक्षा 25 से 27 सितंबर के बिच ली जनि है, अगर आप इस Bihar Board Exam Date के पूरा सचेडूले के बारे में जानना चाहते है निश्चिंत हम आपको इस लेख में पूरी जानकरी बिस्तार में देने वाले है।

BSEB Bihar Board 9th 10th मासिक परीक्षा 2023

आपको बात दे की बिहार बोर्ड के कक्षा 9वीं और 10वी के छात्रों का मासिक परीक्षा 25 सितंबर से 27 सितंबर के बिच लिया जायेगा। इस परीक्षा को दो शिफ्ट में अलग अलग संस्थानों पर लिया जायगा वही पहले शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 10 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी और दूर शिफ्ट की टाइमिंग 12 बजकर 30 मिनट से दोपहर 2 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कक्षा 9वीं और 10वी के सभी छात्रों का उपस्थित अति आवश्यक है, अगर किसी कारन छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होते है तो उनका नाम परीक्षा सूचि से रद कर दिया जायेगा।

BSEB Bihar Board Exam Date Sheet यहां देखें

परीक्षा की तिथि प्रथम पाली (10:00AM से 11:30AM तक ) दूसरी पाली (12:30PM से 02:00pM तक)
25/09/2023 मातृभाषा हिंदी (101), उर्दू (103), बांग्ला (102), मैथिली (104) संस्कृत (105), अरबी (106), फारसी (107)
26/09/2023 (112) विज्ञान (111) सामाजिक विज्ञान
27/09/2023 (126) गृह विज्ञान (113) अंग्रेजी

कक्षा 9वीं और 10वी Bihar Board Exam Date कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले छात्र को आदिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना है ।
  • अब होमपेज पर जाकर “BSEB Bihar Board Class 9th 10th Exam 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर डेटशीट प्रदर्शित हो जाएगी।
  • नीचे दिए गए डाउनलोड पर क्लिक कर इसे सेव कर लें।
कक्षा 9वीं और 10वी के मासिक परीक्षा शेड्यूल के लिए यहाँ क्लिक करे
होम-पेज  dailynews24.in

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...