Amazon great Indian Sale 2023: भारत में बढ़ती टेक्नोलॉजी को लेकर आजकल सभी लोगों की जरूरत हो चुकी laptop है। जिनके पास लैपटॉप नहीं है, मानो की उन्हें लगता है कि उनके पास एक किडनी नहीं है। कुछ लोग बढ़ती लैपटॉप्स कीमत को लेकर लैपटॉप नहीं ले पाते हैं तो वहीं कुछ लोग यह सोचते रह जाते हैं कि इन लैपटॉप पर ऑफर कब लगेगा।

आपको बता देना चाहते हैं कि ऐसे सभी लोगों के लिए अमेजॉन ने इस दुर्गा पूजा में ग्रेट इंडियन सेल 2023 का एलान करते हुए। सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर काफी खतरनाक डिस्काउंट लगा दिया है। जिसमें कई सारे ऐसे लैपटॉप्स है जो काफी कम कीमत में आपको हैवी उसे के लिए मिल जाएंगे जिसे स्टूडेंट हो या ऑफिस जाने वाले वर्कर बिना किसी झंझट के उपयोग कर सकते है। तो आइये बिस्तर में जानते है इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में-

Amazon ग्रेट इंडियन सेल लैपटॉप्स डिस्काउंट ऑफर

अमेजॉन द्वारा इस ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन 7 अक्टूबर 2023 से शुरू किया गया था। इस सेल में Intel I3 Core प्रोसेसर लैपटॉप पर काफी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जहां लैपटॉप की शुरुआती कीमत महज 24,999 रुपए बताई गई है। वहीं अगर आप इसे क्रेडिट कार्ड से आर्डर करते हैं तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी देखने को मिलता है।

Acer Aspire Lite Laptop

Acer के द्वारा लांच किया गया यह लैपटॉप काफी बड़ी 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले रखता है। इस लैपटॉप की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 8GB का रैम और 256 बीबी का एसएसडी स्टोरेज लगाया गया है, जिससे यह एक प्रीमियम लैपटॉप बन जाती है। साथ ही कंपनी ने इसको 180 डिग्री रोटेट डिजाइन के साथ पेश किया है, बात करें इसकी कीमत की तो अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल में इसकी कीमत मात्र 25,999 रूपये हैं।

Acer Aspire Lite
Acer Aspire Lite

ASUS Vivobook 14 laptop

Asus वीवोबुक 14 काफी पोर्टेबल और स्मॉल साइज है। इसको काफी स्लिम और लाइट वेट बनाया गया है। इस लैपटॉप मैं आपको इंटीग्रेटेड टचपैड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, जो इस लैपटॉप को काफी अलग बनाता है। बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो यह कुल 6 घंटे तक का कैपेसिटी देता है। अभी कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर मात्र 35,999 रुपए कर दी है।

ASUS Vivobook 14
ASUS Vivobook 14

Lenovo IdeaPad 3 laptop

लेनेवो की यह आईडिया-पैड 3 एक स्टडी गेमिंग लैपटॉप है। जिसमें आप काफी तगड़ी गेमिंग कर सकते हैं। यह लैपटॉप विंडो 11 के साथ ऑपरेट होती है। इसमें हाई क्वालिटी का साउंड सिस्टम, जो की 1.5 वाट की डॉल्बी ऑडियो का दो स्पीकर लगाया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो अभी इसकी कीमत लगभग 30,999 रुपए हैं।

Lenovo IdeaPad 3
Lenovo IdeaPad 3

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *