MTV Roadies 19: एमटीवी रोडीज़ 19 – कर्मा या कांड’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और इस शो (Roadies Show) की चर्चा के पीछे की वजह गैंग लीडर्स और चुनिंदा रोडीज़ हैं। टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज़ 19’ (MTV Roadies 19) में दुनिया भर से लोग आते हैं। गैंग लीडर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती की टीम शो में धमाल मचा रही है। इस शो को सोनू सूद होस्ट कर रहे हैं। सोनू सूद और गैंग लीडर्स के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिल रहा है। शो में हो रही बहसों और झगड़ों के बीच अब एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है।
MTV Roadies 19
‘एमटीवी रोडीज़’ दिन-ब-दिन और दिलचस्प होता जा रहा है। सोनू सूद के स्टंट आधारित शो ‘एमटीवी रोडीज़ 19 – कर्मा या कांड’ में टास्क के दौरान प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती के बीच कई बार तकरार हो चुकी है। वहीं सोनू सूद हर बार हो रहे ड्रामे को संभालने की कोशिश करते हैं।
सोनू सूद के जाल में फंसे गैंग लीडर | MTV Roadies 19
शो (Roadies Show) में आए दिन गैंग लीडर्स और रोडीज़ के बीच खींचतान होती रहती है। वहीं अब ‘एमटीवी रोडीज 19’ के नए एपिसोड में आपको काफी कुछ नया और मजेदार देखने को मिलने वाला है। इस शो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सोनू सूद ने गैंग लीडर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ प्रतियोगियों को भी सबक सिखाने के लिए एक धमाकेदार कदम उठाया है।
रातों-रात गायब हो गए प्रतियोगी
एमटीवी रोडीज़ (MTV Roadies 19) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एमटीवी रोडीज़ 19 – कर्मा या कांड का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत प्रतियोगियों के एक-एक करके गायब होने से होती है, जहां कुछ प्रतियोगी अपने गैंग लीडर के साथ शो (Roadies Show) के होस्ट सोनू सूद के पास पहुंचते हैं। सोनू सूद ने प्रतियोगियों के रातों रात गायब होने का कारण बताया। सोनू बताते हैं कि अब आप सभी को नए प्रतियोगियों के साथ टास्क करना होगा। आप लोगों को अपनी खुद की नई टीम बननी होगी। यह सुनकर प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती और उनकी टीम भड़क जाती है, लेकिन उनके पास होस्ट की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है।
Roadies Show के बारे में
इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘यह कोई लव ट्राइएंगल नहीं है लेकिन 100 फीसदी फाइट एंगल जरूर बोल सकता है।’ एमटीवी रोडीज़ – कर्मा या कांड, (MTV Roadies 19) हर शनिवार-रविवार शाम 7 बजे केवल एमटीवी और जियोसिनेमा पर। शो (Roadies Show) के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम गुलाटी की टीम टास्क जीत रही है।
- Anupama: दुश्मन के साथ दोस्त बनीं अनुपमा, पाखी-बरखा के साथ किया ‘गंगनम स्टाइल’ डांस! जाने
- YRKKH: लेटेस्ट एपिसोड में अभिमन्यु को मिला बेस्ट पिता का अवॉर्ड!अक्षर पर लाग विधवा का आरोप, जानें आगे
- Dream girl 2 collection:आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ‘गदर 2’ के सामने मजबूती से खड़ी है, आईए जानते
- Jawan Movie Advance Booking: जवान मूवी देखने पहुंचे जबरा के फैन बुक किया पुरा हॉल