Dark Spots Removal – चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए हल्दी बहुत असरदार माना जाता है। यदि आपके चेहरे पर भी डाक स्पोटस है तो आप भी हल्दी से बनाए गए इस फेस पैक कैसे माल करके उन्हें जड़ से खत्म कर सकते हैं। बाजारों में बिकने वाले डार्क स्पॉट्स रिमूवल क्रीम में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमारी स्किन खराब हो सकती है इसलिए आपको हल्दी और चंदन से बने हुए इस तरह के होम रेमेडी पेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
इन्हे भी पढे –
- Skincare Tips: जवां बना देगा ये घरेलू नुस्खा, बढ़ती उम्र को देगा मात
- Zodiac Signs: इन 5 राशियों के लोग, Fashion में बहुत रुचि रखते हैं
- Skincare Tips: अगर आपके गर्दन पर हुई है टैनिंग तो हो जाएगी दूर, बस करिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल
चेहरे पर डार्क स्पॉट्स या दाग धब्बे क्यों पड़ते हैं
चेहरे पर डार्क स्पॉट्स कई कारणों से हो सकते हैं, जैसे कि सूर्य के तेज उजाले से त्वचा के रंग में बदलाव, त्वचा के संबंधित रोग, या इंफेक्शन। इनमें से कुछ कारण शामिल होते हैं : अधिक समय तक धूप में रहना, त्वचा के संबंधित रोग जैसे कि एक्जिमा या प्सोराइसिस, या अधिक मेकअप का उपयोग। डार्क स्पॉट्स या दाग धब्बे कई कारणों से स्किन पर हो सकते हैं।
कैसे बनाएं हल्दी का पेस्ट
हल्दी से बना हुआ फेस पैक चेहरे के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। अपने चेहरे से डार्क स्पॉट्स के निशान हटाने के लिए आपको इस फेस पैक को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
- फेसबुक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी लेना है अब उसमें दो से तीन चम्मच दही मिलाएं और फिर आधा चम्मच शहद डालकर, पेस्ट को अच्छी तरह मिलाते रहे।
- लगभग 5 से 10 मिनट तक इस पेस्ट को मिलाने के बाद आपको अपने चेहरे पर इसे अच्छे से लगा लेना है।
- आधे घंटे तक इस पेस्ट को चेहरे पर ऐसी रहने दें इससे आपके आंखों के नीचे के डार्क स्पॉट्स पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और चेहरा ग्लोइंग लगेगा।
- आधे घंटे के बाद चेहरे को साफ और ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।
हल्दी का पेस्ट चेहरे के दाग स्पोर्ट्स और दाग धब्बों को हटाने के लिए बहुत कारगर है परंतु यदि आप चाहे तो हल्दी और नींबू से भी एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं।
- हल्दी और नींबू के लिए जाना जाता है।
- इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक चम्मच नीबू लेना है उसमें चार से पांच नींबू के रस की बूंदे डालनी है।
- अब कटोरी में थोड़ा सा पानी डालकर लगातार इस पेस्ट को मिलाते रहना है।
- 5 मिनट तक मिलाने के बाद आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लेना है।
- 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर लगा ही छोड़ दें।
- अब थोड़े समय बाद ठंडी और साफ पानी से इस पेस्ट को धो ले।
- इस पेस्ट को आपको हफ्ते में दो बार लगाना है इससे आपके चेहरे के काले दाग धब्बे और डार्क स्पॉट्स खत्म हो जाएंगे।