Tata Cars Waiting Period: अरे बाप रे, टाटा की इन luxury गाड़ियों की डिमांड ऑन-टॉप, Waiting पीरियड ने तोड़े सरे रिकॉर्ड
Tata Cars Waiting Period: अरे बाप रे, टाटा की इन luxury गाड़ियों की डिमांड ऑन-टॉप, Waiting पीरियड ने तोड़े सरे रिकॉर्ड

Tata Luxury Cars Waiting Period: टाटा मोटर्स लगातार अपने फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। इनका डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है, डीलरशिप द्वारा बताया गया कि टाटा मोटर्स की लगभग सभी फेसलिफ्ट कारों पर और अन्य कारों की भी डिमांड बढ़ चुका है। इन सभी करने से टाटा मोटर्स के लगभग गाड़ियों पर लम्बे समय की वेटिंग चल रही है।

अगर आप भी देश के सबसे प्रसिद्ध वाहन निर्माता कार कंपनी टाटा मोटर्स की गाड़ियां लेना चाहते हैं। तो आपको काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ सकता है। जी हाँ, कोरोना महामारी के कारण सभी कंपनियों के मार्केट में काफी लंबी गिरावट देखने को मिली थी इसी को मैनेज करने के लिए टाटा मोटर्स काफी सारे नई गाड़ियों की डिमांड बढ़ा दी है। बात करें कुछ प्रसिद्ध गाड़ियों की तो उसमें टाटा नेक्सन, टियागो, हैरियर, सफारी, पंच और अल्ट्रोज यह सभी पर काफी लंबा फिटिंग चल रहा है।

Tata Altroz CNG की वेटिंग पीरियड

टाटा द्वारा पेश की गई टाटा अल्ट्रोज खुद में ही एक प्रीमियम हैचबैक होने के साथ-साथ इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है, टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट पर लगभग 6 हफ्ते और इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी 5 हफ्ते तक का वेटिंग चल रहा है।

Tata Nexon Facelift की waiting period

हाल ही में कंपनी द्वारा पेश की गई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसीलिए इसकी डिमांड हमेशा से बढ़ते ही जा रही है। वही इसकी सप्लाई काम होने के कारण, इसका वेटिंग पीरियड भी लगभग 6 से 8 हफ्ते तक जा चुका है।

Tata Harrier व Safari Facelift की waiting period

टाटा की सबसे प्रसिद्ध गाड़ियों में हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन चल रहा है। डीलरशिप से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने सितम्बर में इसकी वेटिंग महज 4 हफ्ते की थी। वहीं इस अक्टूबर महीने में दोनों ही गाड़ियों की वेटिंग पीरियड 12 हफ्ते को पार कर चुकी है।

Tata Cars Waiting Period: अरे बाप रे, टाटा की इन luxury गाड़ियों की डिमांड ऑन-टॉप, Waiting पीरियड ने तोड़े सरे रिकॉर्ड
Tata Harrier व Safari Facelift

Tata Tiago CNG की waiting period

भारतीय बाजार में सेफ्टी के मामले में राज करने वाली टाटा टियागो हमेशा से चर्चे पर रही है। इसका कारण सिर्फ इसका अफॉर्डेबल प्राइस और एक पॉप्युलर हैचबैक होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके सीएनजी वेरिएंट पर लगभग 8 हफ्ते वहीं इसके पेट्रोल वर्जन पर 4 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देखने को मिला है।

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *