
सलेमपुर। गांव के बाहर स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने गया एक युवक पानी में डूब गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के छपरा प्रयागपुर गांव निवासी किसन (18) पुत्र धर्मेंद्र रविवार की सुबह गांव के बाहर स्थित एक तालाब में मछली पकड़ रहा था। इसी बीच वह तालाब के अंदर गहरे पानी में चला गया, जिसमें वह डूब गया। आसपास के लोगों ने जब तक उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। इसकी सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर शव परिजनों को दे दिया गया। संवाद