DIY Body Scrub – आजकल जिस प्रकार से पॉल्यूशन बढ़ रहा है उस पॉल्यूशन से चेहरा डल हो जाता है इसका कारण है धूल, धुआं इत्यादि जिससे हमारा चेहरा डल और रुखा दिखाई देता है। इस प्रकार की समस्या सभी के साथ हो रही है। इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्क्रबिंग हमारे फेस के लिए बहुत ही जरूरी है । क्योंकि हमारे शरीर की त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र पाए जाते हैं पॉल्यूशन में मिले धूल, धुआं, गंदगी इत्यादि हमारे चेहरे पर जाकर चिपक जाता है जिससे वे छिद्र बंद हो जाते हैं और हमारा चेहरा डल दिखाई देता है। स्क्रब से सारे गंदगी हट जाते हैं और हमारे सारे फेस ब्लॉक खुल जाते हैं और चेहरा सॉफ्ट और ग्लो करने लगते हैं। तो अब हम कुछ होममेड स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़े –
- Sunglasses Tips – सन्ग्लैसिज़ पहनने वालों को होगा नुकसान, जानिए ताकि आप बच सके
- Indian History – टीपू सुल्तान को किसने मारा? कर्नाटक चुनाव से पहले BJP ने एक इतिहास का लिया सहारा
कॉफी और कच्चा दूध
कॉफी और कच्चे दूध के मिक्सर से बहुत ही अच्छा स्क्रब तैयार होता है जो हमारे स्क्रीन के लिए बहुत ही अच्छा साबित होता है। इसके लिए आधा कप कॉफी में कच्चा दूध मिला दें। इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथ से स्किन की मसाज करें। इसे पानी से साफ करने से पहले दस मिनट के लिए स्किन पर लगा रहने दें. कॉफी और कच्चे दूध से बना ये स्क्रब आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाएगा।
शुगर और एलोवेरा जेल
एलोवेरा से हमारे बॉडी के लिए काफी अच्छा होता है यह नेचुरल क्लींजर है । इसके लिए 4 चम्मच शुगर और अपने अनुसार एलोवेरा जेल मिले एलोवेरा जेल आपको मार्केट में भी उपलब्ध होता है लेकिन घर का नेचुरल ज्यादा बेहतर होगा। इससे स्किन की सर्कुलर मोशन में कुछ मिनट तक मसाज करें. 12 मिनट बाद स्किन को पानी से साफ कर सकते हैं. महीने में 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । ये आपकी स्किन के टैन को दूर करेगा। डेड स्किन सेल्स को दूर करेगा। इससे चेहरा काफी ग्लो करेगा।