E 20 Fuel: बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी वाहनों में bs6 इंजन दिया जाएगा. इस इंजन की खास बात यह होती है कि अन्य इंजन की अपेक्षा इस इंजन के द्वारा वायु प्रदूषण बहुत कम होता है.
इस इंजन को चलाने के लिए सरकार के द्वारा E 20 Fuel को पेश किया गया है जो कि वायु प्रदूषण को कम करने में काफी सहायक साबित होने वाला है. क्या आपने कभी सोचा है कि यदि E 20 Fuel को ऐसे वाहन में डाल दिया जाए इसमें bs6 इंजन नहीं दिया गया है तो क्या होगा.
E 20 Fuel
आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि यदि ऐसा वाहन जिसमें bs6 इंजन नहीं दिया गया है यदि उसमें आप E 20 Fuel का उपयोग करते हैं तो आपको फायदा होगा या नुकसान. इसी के साथ आप के इंजन पर इस फ्यूल का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. इस बारे में आज हम जानेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सरकार के द्वारा ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों को कुछ निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते सभी वाहनों के इंजन में bs6 फेस टू वेरिएंट दिया जा रहा है. सरकार का कहना है कि यह इंजन वायु को कम प्रदूषित करता है इसी के साथ आपकी बाइक या कार की परफॉर्मेंस को भी बढ़ा देता है.
क्या है यह E 20 Fuel
E 20 Fuel एक प्रकार का पेट्रोल ही है जिससे आने वाले समय में हर पेट्रोल पंप पर प्राप्त किया जा सकेगा. आने वाली सभी आधुनिक वाहनों में इस फ्यूल का ही उपयोग किया जाएगा. इस फ्यूल के उपयोग से वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि E 20 Fuel एक इस प्रकार का फ्यूल है जिसमें 20% तक एथेनॉल की मात्रा मिलाई जाती है. इसका मतलब यह है कि 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 200ml एथेनॉल मिलाया जाएगा. तब E 20 Fuel तैयार होता है.इस प्रकार का फ्यूल गन्ने का उपयोग करके बनाया जाता है.
पुराने वाहनों का क्या होगा
E 20 Fuel के आते ही धीरे-धीरे पुराने वेरिएंट के इंजन वाले वाहनों में कमी देखने को मिल सकती है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि यदि आप यह फ्यूल अपने पुराने इंजन वाले वाहन में डलवाएंगे तो कम पावरट्रेन के चलते आपका वाहन कम माइलेज देगा.

इससे अच्छा एक उपाय यह है कि आप अपने पुराने वाहन को बदलकर एक नया bs6 phase 2 वेरिएंट वाला वाहन खरीदने. नया वाहन आपको अच्छे माइलेज के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी दे सकता है.
E 20 Fuel से फायदा या नुकसान
E 20 Fuel मुख्य रूप से वाहनों के द्वारा होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने में बहुत कारगर साबित होने वाला है. इसी के साथ यदि आप इस प्रकार के फ्यूल का उपयोग करते हैं तो आपके वाहन की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही बढ़ जाएगी.इसके अलावा ईंधन के लिए समुद्री कच्चे तेल पर निर्भरता कम हो जाएगी.
अब E 20 Fuel से होने वाले नुकसान की बात की जाए तो इस ईंधन के उपयोग से एक बड़ा नुकसान यह है कि इसे आप पुराने इंजन वाले वाहनों में उपयोग नहीं कर सकते. यदि आप ऐसा करते हैं तो पुराने वाहनों की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है इसके अलावा इस फ्यूल का उपयोग करने से पुराने वेरिएंट वाले वाहनों की पुर्जे जल्दी खराब हो सकते हैं.
जानकारी के अनुसार यह पता लगा है कि E 20 Fuel का उपयोग पुरानी कारों में करने से पुरानी कारों की फ्यूल इकोनामी 7 प्रतिशत तक घट सकती है.
पर्यावरण को बचाने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह पहल की गई है.
और पढ़ें –
- इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, मात्र 30 दिनों में मिली 30000 बुकिंग
- सिंगल चार्ज में 450 किमी तक चलेगी ये कार आखिर कब होगी लॉन्च! डिटेल्स यहाँ