Post Office MSSC Scheme: महिला सम्मान बचत योजना 2023 के तहत देश के डाकघरों ( Post Office ) में महिलाओं ने करोड़ों रुपये का निवेश किया है ! इस योजना में महिलाएं काफी पैसा लगा रही हैं, खासकर यूपी, बिहार, एमपी, हरियाणा सहित देश के सभी राज्यों के ग्रामीण और शहरी डाकघरों में ! बता दें कि इस योजना के तहत बैंकों के साथ-साथ डाकघरों की एफडी पर 7.50 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। यह योजना पूरे देश में बीते 1 अप्रैल से शुरू की गई है !
Post Office MSSC Scheme

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में की थी ! यह मोदी सरकार की एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें निवेश करने पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा ! यह योजना केवल महिलाओं के लिए है ! पिछले डेढ़ महीने में इस स्कीम में निवेश की रफ्तार बढ़ी है. यह योजना तब सुर्खियों में आई जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग स्थित डाकघर ( Post Office ) में कतार लगाकर अपना खाता खुलवाया !
स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट
इस योजना के लिए खोला गया, तभी से इस योजना की चर्चा बढ़ने लगी ! स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर युवा लड़कियों से इस योजना का लाभ लेने को कहा था ! अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो सिर्फ गाजियाबाद में ही करीब एक हजार महिलाओं ने 60 लाख के करीब निवेश किया है !
Mahila Samman Savings Scheme Interest Rate
इस योजना के तहत एक नाम से अधिकतम दो लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है ! इस योजना में निवेश की राशि पर 7.50 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाएगा ! बीच में अगर सरकार ब्याज दर में बदलाव करती है तो इसका असर पहले से खुले खाते पर नहीं पड़ेगा !
महिलाओं को निवेश से यह लाभ मिलेगा
इस योजना ( Mahila Samman Savings Scheme ) में आप छह महीने से पहले खाते से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।! यदि किसी कारणवश छह माह बाद खाता बंद करना पड़े तो जो भी राशि जमा की जाए ! पोस्ट ऑफिस इस पर 5.50 फीसदी के ब्याज के साथ पूरी रकम वापस करेगा ! इस योजना में खाता खोलने के एक साल बाद आप खाते में जमा राशि का 40 प्रतिशत तक निकाल भी सकते हैं !
ये दस्तावेज होना जरूरी
दो वर्ष के बाद महिला को जमा राशि का भुगतान निवेशक को ब्याज सहित करने का प्रावधान है। एक नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक के रूप में व्यक्तिगत खाता भी खोला जा सकता है। इस योजना में न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये है ! इस योजना में MSSC खाता खोलने के लिए खाताधारक को पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी की जरूरत होती है !
यहाँ जाकर खुलवा सकते है MSSC Account
मोदी सरकार ने इस योजना को सावधि जमा योजना की तरह शुरू किया है। कोई भी महिला इस योजना का लाभ लेना चाहती है ! इसलिए वह 31 मार्च 2025 तक इस योजना में निवेश कर सकती हैं। इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में भी खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना की मेच्योरिटी अप्रैल 2025 में होगी।
Fixed Deposit Rates: अब इस बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा
ITR Filing Errors: ITR भरते समय न करें ये गलतियां, मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस
Petrol-Diesel Price: आज इन शहरों में बढ़ गयी पेट्रोल और डीजल की कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट्स