Fashion Tips – आज के ज़माने मे हर कोई किसी भी इवेंट मे चाहें वो शादी, त्योहार, होलीडे या फिर किसी तरह की पार्टी हो हर कोई खुद बेहतर दिखाने मे होता है। साथ ही ख़ुदको एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ड्रेशप् करना चाहता है। ताकि हर बस आपकी ही तारीफ़ हो। हर कोई बस यही चाहता है की सबकी निग़ाहें बस उन्हीं पर टीकी रहें। तो आज हम बॉलीवुड के कूछ चुनिंदा ड्रेसेस के कॉलेक्श लेकर आये है जिसे आप आसानी से अपने वॉड्रूम मे शामिल कि सकते है।
इन्हे भी देखे
- महिलाओं की बढ़ती उम्र को रोक सकती है यह कुछ एक्सरसाइज, सिर्फ यह 3 योगा महिला की सुंदरता को बढ़ा देती है
- Petrol Diesel Price 1 August: कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव, जाने आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
Fashion Tips | जाह्नवी और खुशी कपूर के कुछ ट्रेन्डी ड्रेसेस
हाल ही मे एक पार्टी मे जाह्नवी स्पारक्लि होल्डर नेक वाली ड्रेस मे नज़र आ रही हैं। इस ड्रेस मे सेक्वेंस का काम किया गया है। वहीं खुशी कपूर ने भी सेम ड्रेस पहन रखा है। ऐसे ड्रेसेस मे ऐट्रेसेस बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।
अगर आप भी चाहे तो ऐसे सेक्वेंस वाले शॉर्ट ड्रेसेस को अपने वॉड्रूम मे शामिल कर सकती हैं। जिससे आपको ऐट्रैटिव लूक मिलेगा। इसे आप किसी भी पर्टीं मे पहनकर एक ग्लेमोर्स लुक बहुत ही आसानी से ली पाती है।
ख़ुशी कपूर की Birthday Dress
ख़ुशी कपूर और जाह्नवी कपूर ने हर बार अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अच्छी खासी चर्चें मे रहती हैं। इस बार खुशी कपूर के बर्थडे पार्टी मे दोनों बहनो ने कमाल की ड्रेस पहनी है। पार्टी मे ख़ुशी ने लोंग बेबी पिंक कलर की ड्रेस पेहना हुआ है। जिसमे वो बेहद ऐट्रैटिव दिख रही है। इस ओकेजन पर जाह्नवी ने भी एक सुंदर सा ब्राईट कलर का मिडि ड्रेस पहन रखा है।
दोनों ही अपने अलग अंदाज़ मे बहुत खूबसूरत नज़र आ रहीं हैं। उनकी इन्ही ड्रेसिंग सेंस के वजह से वो फैंस के दिलो मे आग लगा रही है। अगर आप भी ऐसे ड्रेस को एवेंट्स मे पहनती है तो हर किसी का ध्यान आपके उपर ही रहेगा। आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह छा जायेंगी।