Gaming Apps: दोस्तों यदि आप भी मोबाइल पर गेम खेलने का शौक रखते हैं तो अलर्ट हो जाइए. क्योंकि गेमिंग एप्लीकेशंस के द्वारा आपका पर्सनल डाटा चुराया जा रहा है.
VPN सर्विस प्रोवाइडर SurfShark के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कॉल ऑफ ड्यूटी, कैंडी क्रश सागा, लूडो किंग और कैरम जैसे मोबाइल गेम अपने यूजर्स का डाटा एक्सेस कर रहे हैं.
Gaming Apps
अक्सर टाइम पास करने के लिए हर कोई अपने मोबाइल में एक न एक गेम डाउनलोड करके जरूर रखता है. आपको बता दें कि लूडो किंग जैसे मोबाइल गेम आपकी प्राइवेसी को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं. यह गेम एप्लीकेशन अपने यूजर का पूरा डाटा एक्सेस कर लेते हैं. उनके यूजर को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती कि उनका डाटा चुराया जा रहा है.
DATA Access
यह गेमिंग एप्लीकेशन आपकी पर्सनल फोटोज, पर्सनल चैट और कांटेक्ट जैसी सभी डिटेल का एक्सेस ले लेते हैं और आपको इस बारे में पता भी नहीं चलता है.
प्राप्त की गई रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि यह गेमिंग एप्लीकेशंस 32 में से 17 डाटा प्वाइंट्स से अपने यूजर का डाटा एक्सेस कर लेते हैं.
इस डाटा में पर्सनल फोटो और वीडियोस के अलावा लोकेशन और कांटेक्ट डिटेल्स भी शामिल है.
फ्रांस बनाता है सबसे ज्यादा डाटा चोरी करने वाले एप्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खोजबीन करने में यह पाया गया है कि ऐसी एप्स जो अपने यूजर का डाटा एक्सेस कर लेते हैं वे अधिकतर मेड इन फ्रांस होते हैं. इनका एवरेज इंडेक्स 42% के आसपास है. फ्रांस के द्वारा बनाए गए इन एप्स की संख्या लगभग 100 के आसपास है.

वही यूएस की बात की जाए तो लगभग 48 डाटा चुराने वाले एप्स बनाए गए हैं. एप्लीकेशन का एक्सेस इंडेक्स परसेंट 35% के आसपास है. भारत भारत में बनाए गए ऐसी एप्स जो अपने यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं उनकी संख्या 13 के आसपास है जिनका एक्सेस इंडेक्स परसेंट 27% बताया गया है.
50 से ज्यादा गेमिंग एप्लीकेशन की हुई जांच पड़ताल
SurfShark के द्वारा 60 देशों में लगभग 50 ऐसे एप्लीकेशन से निकाले गए हैं जो कि अलग-अलग पैमाने पर अपने यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं.
डाटा चोरी करने की प्रक्रिया को SurfShark के द्वारा एक मेजरमेंट सिस्टम के अनुसार नापा जाता है जिसमें अलग-अलग पॉइंट के अनुसार डाटा चोरी करने वाले एप्स को बांटा गया है.
यूजर्स को रहना होगा ज्यादा सावधान
यदि आप किसी भी प्रकार का कोई नया एप्लीकेशन या गेमिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसके टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ें. इसके अलावा अपने मोबाइल का एप्स देने के पहले यह जरूर जांच लें कि यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल की किस-किस चीजों का एक्शन ले रहा है.
ऐसे गेमिंग एप्लीकेशन जो बिना पूछे आपका डाटा चोरी कर लेते हैं उन्हें आज ही डिलीट कर दें. ऐसे एप्लीकेशन को मोबाइल में रखने से सतर्क रहें वरना 1 दिन आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.
और पढ़ें –
- भारत में इसकी कीमत 1,000 रुपये से भी कम, डिटेल्स यहाँ
- 8GB रैम, 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें प्राइस