Honda City and Amaze Discount Offer: अगर आप भी इस त्यौहार के सीजन में अपने लिए कोई एक सेडान कार लेने का सोच रहे हैं। ऐसे में यदि आप डिस्काउंट के चक्कर में कंफ्यूज है, तो आपको बता दे की Honda अपने सिटी और अमेज पर 75000 तक का बेनिफिट डिस्काउंट ऑफर लागू कर दी है।
आपको बता देना चाहते हैं, कि इस दोनों ही गाड़ियों को प्रीमियम सेडान का टैग दिया गया है। कंपनी ने इस ऑफर को मात्र अक्टूबर महीने के लिए ही दिया है। इस दौरान जो भी ग्राहक इस दोनों गाड़ियों में से किसी को भी खरीदता है, तो ग्राहक को हौंडा के तरफ से 75000 रूपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
किस तरह से मिल रही Honda सिटी और अमेज पर छूट
भारत की दिग्गज कार कंपनी होंडा ने अपनी दो प्रसिद्ध गाड़ियों पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर की घोसना की है। इस ऑफर को कई अलग-अलग भागों में बांटा है। होंडा ने सिटी और एमजे दोनों ही गाड़ियों पर कुल 75000 तक का भारी छूट ऑफर लगाया है।
होंडा सिटी की ऑफर कीमत
बात करें होंडा सिटी पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की, तो कंपनी ने इस पर कुछ इस तरह से डिस्काउंट लगाया है। जहां सबसे पहले ₹27,000 रुपए तक का फ्री एसेसरीज, ₹4,000 का लॉयल्टी बोनस, ₹25,000 का इंस्टेंट कैशबैक, ₹6,000 का होंडा कर एसेसरीज बोनस, ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और फिर ₹20,000 का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। यह सभी राशि को मिला कर कुल 75000 रूपये तक का ऑफर देखने को मिलेगा।

होंडा अमेज की ऑफर कीमत
होंडा अमेज पर भी काफी ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिला है ।बात करें इस पर लगाया गया डिस्काउंट ऑफर की, तो कंपनी ने ₹25000 का कैश डिस्काउंट, 27000 रुपए का एसेसरीज डिस्काउंट, ₹6000 का होंडा एसेसरीज बोनस, ₹5000 कॉरपोरेट डिस्काउंट, वहीं ₹20000 तक का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिला है। हालांकि होंडा ने इसकी हाइब्रिड वर्जन पर अभी तक कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं लगाया है।

और पढ़ें :-
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- रियर कैमरा के साथ लांच होगी Rivot NX100 धुएंदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 280km की रेंज के साथ फीचर्स में कार भी फैल जाने कीमत
- मन-मोहित कर रहा TVS Raider 125 का भौकाली लुक, फीचर्स और माइलेज देख बौखलाए ग्राहक
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में