Gold Price Today: पांच दिन में सोना 1116 रुपये हुआ सस्ता
एकबार फिर देश से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी शादी-ब्याह सीजन सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो खरीददारी से पहले आपके लिए इसका ताजा भाव जान लेना बेहद जरूरी है। दरअसल देश में सोने के साथ-साथ चांदी भाव में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दाम गिरने के कारण ग्राहकों में भारी सोने की खरीद को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है। लिहाजा शादियों का सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बनी हुई है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमत में तेजी सकती है।
सोना 1116 रुपये हुआ सस्ता तो चांदी में 1644 रुपये की आई नरमी
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत यानी 18 अप्रैल को सोना 53,590 रुपए पर था जो अब 23 अप्रैल को 52474 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1116 रुपए कम हुई है। वहीं इस हफ्ते चांदी में हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 69910 रुपए पर थी जो अब 66685 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3225 रुपए कम हुई है।
छुट्टियों के दिन नहीं जारी होता है रेट

गौरतलब है कि छुट्टियों के दिन इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट बंद रहता है। लिहाजा शनिवार और रविवार को बंद होने के चलते अब सीधे बाजार सोमवार को खुलेगा। दरअसल राष्ट्रीय छुट्टी के साथ-साथ शनिवार और रविवार को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी के रेट नहीं जारी करती है।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की है। यह लगातार चौथा दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती हुई है। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले गुरुवार को सोना 66 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 645 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 212 और चांदी 1260 रुपये की दर से सस्ता हुई थी। इस गिरावट के बाद सोना अब अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3726 और चांदी 113245 रुपये सस्ता मिल रही है।
शु्क्रवार को सोना (Gold Price) 66 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 645 रुपये सस्ता होकर 66685 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 67330 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 66 रुपये सस्ता होकर 52474 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 66 सस्ता होकर 52264 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 61 सस्ता होकर 48066 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 49 रुपये सस्ता होकर 39356 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 39 रुपये सस्ता होकर 30697 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 3726 और चांदी 13245 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तेजी के बावजूद भी शु्क्रवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3726 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13245 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 67100
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 67100
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 67100
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 49650, 24ct Gold : Rs. 54160, Silver Price : Rs. 72100
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 72100
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 72100
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 72100
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53830, Silver Price : Rs. 67100
सूरत- 22ct Gold : Rs. 49350, 24ct Gold : Rs. 53670 Silver Price : Rs. 67100
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 49360, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 67100
पुणे- 22ct Gold : Rs. 49360, 24ct Gold : Rs. 53840, Silver Price : Rs. 67100
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53780, Silver Price : Rs. 67100
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 49450, 24ct Gold : Rs. 53930, Silver Price : Rs. 67100
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 49450, 24ct Gold : Rs. 53930, Silver Price : Rs. 67100
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 49450, 24ct Gold : Rs. 53930, Silver Price : Rs. 67100
पटना- 22ct Gold : Rs. 49360, 24ct Gold : Rs. 53840 Silver Price : Rs. 67100