Bullet का दब-दबा खत्म करने आयी HONDA CB300R नए ब्रांडेड फीचर्स से मचाया भौकाल, जाने कीमत
Bullet का दब-दबा खत्म करने आयी HONDA CB300R नए ब्रांडेड फीचर्स से मचाया भौकाल, जाने कीमत

HONDA CB300R: भारतीय बाजार में बुलेट का दब-दवा काफी लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में कोई दूसरी कंपनी इसे टक्कर नहीं दे पा रही है। लेकिन होंडा cb300r ने धाकड़ एंट्री मार इसके दबदबा को पूरे तरीके से खत्म कर दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस नई बाइक में काफी सारे अपडेटेड फीचर्स दिए हैं।

कंपनी ने इसकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 286 सीसी का BS6 फेज-II पर आधारित इंजन लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिला है। जहां पहले की गाड़ी महज 37000 ज्यादा कीमत पर आती थी। इस गाडी की कीमत 37000 कम कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं इसमें मिलने वाले कुछ खास अपग्रेड फीचर्स के बारे में

HONDA CB300R की कुछ खाश बातें

Bullet का दब-दबा खत्म करने आयी HONDA CB300R नए ब्रांडेड फीचर्स से मचाया भौकाल, जाने कीमत
HONDA CB300R
इंजन क्षमता 286 CC
माइलेज  30 kmpl
मैक्सिमम पावर 30.7 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  27.5 नेव्तोन मीटर 
फ्रंट ब्रेक डिस्क 
रियर ब्रेक डिस्क 
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
टैंक कैपेसिटी  14 लीटर 
कीमत ₹2.40 लाख (एक्स-शोरूम )

HONDA CB300R का भौकाली इंजन

बात करें होंडा HONDA CB300R में मिलने वाले इंजन की, तो कंपनी में इसमें 286 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर BS6, PGM-FI पर आधारित इंजन लगाया है। यह इंजन महज़ 9000 की आरपीएम पर 30.7 Bhp का मैक्सिमम पावर और 7500 की आरपीएम पर 27.5 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के काबिल है। वही ये सभी के अतिरिक्त इसकी टॉप स्पीड भी लगभग 135 किमी प्रति घंटा बताया गया है।

Bullet का दब-दबा खत्म करने आयी HONDA CB300R नए ब्रांडेड फीचर्स से मचाया भौकाल, जाने कीमत
HONDA CB300R Riding View

HONDA CB300R के फीचर्स

बात करें होंडा CB300R में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें सर्कुलर हेडलैंप LED का प्रयोग किया है, जो फूल डे टाइम रनिंग फीचर के साथ मौजूद है। वह इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसमें फुल डिजिटल डिसप्ले दिया है, जहां आप स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, रीडिंग मोड, फ्यूल तो एम्टी, टर्न इंडिकेटर, मैसेज अलर्ट, हाई स्पीडवार्निंग जैसे फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

HONDA CB300R का लाजवाब माइलेज

कंपनी ने इसकी बेहतर माइलेज के लिए इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जो रहा है। जिसकी मदद से यह लाजवाब बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है।

HONDA CB300R की कीमत

बात करें HONDA CB300R की कीमत की तो कंपनी ने इसे 2.40 लाख एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है। जिसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड मीटर 350 से चल रहा है। यह बाइक अपने केटेगरी में काफी कम कीमत में लाइटवेट बाइक है।

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *