Honda Livo: हौंडा एक ऐसी कंपनी जो बाइको में डिज़ाइन ऑफ़ फीचर्स को लेके हमेशा चर्चे में रहती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी खुद को बढ़ाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया लेके भारतीय बाजार में सुर्खियों पे रहती है समय समय पर आते रहती है। इसबार फिरसे एक जबरदस्त और धमाकेदार बाइक Honda Livo को मार्किट में लाके हड़कंप मचा दिया है।
हौंडा अपने गाड़ियों में फीचर्स के मामले में हमेशा सबसे आगे रहती है, तू व्हीलर के सेगमेंट हौंडा लिवो काफी जयदा डिमांडिंग बाइक में से है। इस बाइक में ने दो वेरिएंट के साथ लांच किया है, लेकिन दोनों ही वेरिएंट लुक्स और फीचर्स के मामले बिलकुल एक दूसरे से मिलता जुलता फर्क सिर्फ इतना है की एक ड्रम ब्रेक साथ आती है और दूसरी डिस्क ब्रेक के साथ हालाँकि दोनों वेरिएंट के प्राइस में भी काफी फर्क दीखता है।
Honda Livo के इंजन पावर
हौंडा ने इस को बाजार की डिमांड को देखते हुए शानदार और पावरफुल इंजन के डिज़ाइन किया है। इस बाइक में 109 CC का OBD2 कम्प्लेंट इंजन देखने को मिलता है, जो की 8.67bhp मैक्सिमम पावर और 9.30Nm का टार्क जेनेरेट करती है। इस बाइक में लगे FI इंजन के साथ 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, और यही कारन है की इस बाइक की डिमांड हमेशा से बढ़ते ही जा रही है।
Honda Livo के दमदार फीचर्स
ये बाइक में आपको 18 इंच का एलाय व्हील देखने को मिलेगा जोकी इस बाइक की लोक को दूसरी बाइको से काफी अलग लुक देती है। इस बाइक के कम्फर्ट लेवल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क शोक-अब्सॉरबेर सस्पेंशन लगाया है, और पीछे में ड्यूल स्प्रिंग शॉक-अब्सॉरबेर सस्पेंशन लगाया है जो राइडर्स के राइडिंग एक्सपीरियंस को काफी हद तक स्मूथ बनता है ।
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड
- Hero Super Splendor Xtec 2023: इतनी काम कीमत में जबरदस्त फीचर्स के साथ सीधा टक्कर दे रही है Bajaj और Honda को
- HONOR 90 5G, कई सालों बाद भारत में होगी Honor की वापसी, 14 सितंबर को हो सकता है रिलीज?
- Vivo V29 5G: शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के लिए तैयार! देखे कीमत, स्पेसिफिकेशंस