Hyundai Mufasa: Hyundai कंपनी में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक अलग जगह बना रखी है. हमारे देश में Hyundai की कारें लोगों को बहुत पसंद आती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Hyundai ने अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में उतारने का फैसला लिया है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार लॉन्च होते ही भारतीय बाजारों में तहलका मचा देगी. रिपोर्ट के अनुसार माना जाए तो यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों की जगह लेने के लिए सक्षम है. आइए जाने इस कार के बारे में पूरी डिटेल.
Hyundai Mufasa
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai के द्वारा जो नई कार लांच की जानी है उसका नाम Hyundai Mufasa रखा गया है.यह कार एक एसयूवी सेगमेंट की कार है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह कार लॉन्च होते ही फॉर्च्यूनर और क्रेटा जैसी एसयूवी कारों को पीछे छोड़ दें.
आपको बता दें कि यह कार Hyundai कंपनी चीनी कंपनी BAIC के साथ मिलकर लॉन्च करने वाली है.यह भारत में लांच होने वाली पहली कार होगी जिसे ज्वाइंट वेंचर से लांच किया जा रहा है.आइए इस कार के बारे में आपको और भी जानकारी दें.

Hyundai Mufasa डायमेंशन
आपको बता दें इस कार की बनावट भी यूनीक है. इस कार की लंबाई चौड़ाई की बात की जाए तो कार में आपको4,475 मिमी की लंबाई, 1,850 मिमी की चौड़ाई और 1,665 मिमी की ऊंचाई प्रोवाइड कराई जाएगी.
इस कार का वजन 1500 किलोग्राम तक हो सकता है.ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन ऑफर करेगी. कंपनी के द्वारा इस कार्य को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
Hyundai Mufasa Engine
यह गाड़ी बहुत ही तगड़े इंजन के साथ लांच होने वाली है. इस कार में आपको 2 लीटर का NA 4 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 160 hp तक का पावर जनरेट कर सकता है.इसी के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी आपको इस कार में देखने को मिल सकता है.

इस कार को बहुत ही यूनिक नाम दिया गया है. आपको बता दें कि इस कार का नाम द लॉयन किंग फिल्म के मुख्य पात्र सिंबा के पिता मुफासा के नाम पर रखा गया है.
कब होगी लांच
ऐसी जानकारी आ रही है कि इस बार तो सबसे पहले चीन में लांच किया जाएगा. इसके बाद यह कार और अन्य देशों में लांच की जाएगी.इसके बाद ही इस कार को भारतीय बाजारों में पेश किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इन देशों में टेस्टिंग के बाद ही एक परफेक्ट कार भारतीय बाजार में लाई जाए. ताकि भारतीय बाजार में इस कार के फेल होने का कोई चांस ही ना हो.
आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा इस कार्य को लेकर और कोई अन्य टेक्निकल जानकारी नहीं दी गई है जैसे ही कोई जानकारी आएगी हमारे द्वारा आपको इन्फॉर्म कर दिया जाएगा.
और पढ़ें –
- Hyundai Exter SUV, 7 जुलाई को लॉन्च डुअल कैमरा और नई फीचर्स साथ
- सामने आया BMW i5 का फर्स्ट लुक, देखें खास डिजाइन और नये फीचर्स