Skin Care DIY: चेहरा तभी खूबसूरत और आकर्षक लगता है, जब उसमें चमक और कसाव हो, वरना मुरझाई झुर्रियों से भरा चेहरा किसे पसंद होता है ! आजकल के खराब खानपान और दिनचर्या के कारण कम उम्र में भी बालों और त्वचा (Skin) के खराब हालात हो रहे हैं !
Skin Care DIY

जवानी में ही चेहरे पर फाइन लाइन्स नजर आने लगी हैं, जिसे सुधारने और कसने के लिए लोग काफी जद्दोजहद कर रहे हैं ! आपके इस प्रयास में हम भी आपका साथ देते हैं, आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपकी ढीली त्वचा में कसाव और चमक दोनों लाएंगे, तो आइए जानते हैं स्किन केयर (Skin Care) के घरेलू उपाय !
Skin Care DIY
01 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर, 01 चम्मच चावल का आटा, एक चुटकी हल्दी, 02 चम्मच टमाटर का रस और 01 चम्मच दही लें ! इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छी तरह मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें, फिर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं ! इसे 20 मिनट तक रखें, फिर चेहरे को अच्छे से साफ कर लें ! इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें, नहीं तो त्वचा (Skin) रूखी हो सकती है !
टमाटर से होगी Skin टाइट
आपको बता दें कि इस टमाटर में इस्तेमाल होने वाले तत्व अपने विटामिन सी गुणों से आपकी त्वचा में कसाव और चमक लाएंगे, वहीं चावल का आटा चेहरे पर जमी गंदगी को बाहर निकालने का काम करेगा ! जहां गुड़हल का फूल आपकी त्वचा (Skin) की बनावट में सुधार करेगा और वहीं दही त्वचा को मुलायम बनाने का काम करेगी !
लगाना होगा हर हफ्ते
इस नुस्खे को आपको हर हफ्ते अपनी त्वचा पर लगाना है तभी यह अपना असर दिखाएगा ! घरेलू नुस्खों से चीजों को ठीक होने में समय लगता है, लेकिन खासियत यह है कि ये उन्हें जड़ से खत्म कर देते हैं ! इसके अलावा लटकती त्वचा को टाइट करने के लिए विटामिन सी, डी फूड लें ! इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से अपनी त्वचा (Skin Care) में निखार लाएंगी !
Weight Loss: बाहर निकली तोंद को अंदर करेगा यह मसाले का पानी, मात्र 2 महीने में दिखेगा असर