Itel P40+ : भारत में बढ़ती कीमत को लेकर एक तरफ सभी कंपनियां अपने बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत में थोड़ा बहुत डिस्काउंट कर दबा के सेलिंग कर रही है। वही Itel P40+ पर कंपनी ने काफी तगड़ा डिस्काउंट लगाकर, इन सभी का पर्दा फास्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अभी के समय में काफी डिमांडिंग बन चुकी है। इसमें मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स लोगों को मोह ले रहा है।
कुछ ही समय में दीपावली आने वाली है, इसलिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर अभी से ही तगड़ा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन शोप्पिं साइट्स ने Itel P40+ की कीमत गिराकर मात्र 7,999 रुपए कर दिया गया है। इस कीमत में यह स्मार्टफोन भारत की सबसे सस्ती और बेहतरीन स्मार्टफोन बन चुकी है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारियां पाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
Itel P40+ की डिस्ले
बात करें Itel p40 + की डिस्प्ले की तो कंपनी ने इसमें 6.8″ इंच का काफी बड़ा सुपर अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाई है। यह डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट सैंपलिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी दावा करती है, कि इस डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1100 nits रखा गया है
Itel P40+ का परफॉरमेंस
बात करें इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की, तो कंपनी में इसके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisco T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया है। जिसके बाद यह स्मार्टफोन काफी हैवी उसे के काबिल हो जाती है।
Itel P40+ की बैटरी व चार्जिंग
इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षक केंद्र बना हुआ है, इसमें लगे 7000 mAh का पावरफुल बैटरी। यह बैट्री 18 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ 95 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

Itel P40+ का कैमरा सेटअप
Itel P40+ के बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें दो कैमरा का सेटअप लगाया है। जिसमें दोनों ही कैमरा 13 मेगापिक्सल का देखने को मिल रहा है। यह दोनों कैमरा मिलकर लाजवाब पिक्चर निकाल कर देती है। वहीं इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा के नाम पर कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा देखने को मिला है।
Itel P40+ की कीमत
itel P40+ को कंपनी द्वारा दो वेरिएंटों में पेश किया है। जिसमें पहले वेरिएंट 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 7999 रखी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6299 पर रखी थी। हालांकि यह फोन अब डिस्कंटीन्यू कर दी गई है।
और पढ़े :-
- Vivo Y200 5G: जल्द आ रही Realme 11X के फरकच्चे उड़ाने 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लाजवाब परफॉरमेंस, जाने कीमत
- आ गया Jio Bharat B1 4G अब स्मार्ट फीचर्स के साथ करे UPI पेमेंट बिना देरी के, जानें क्या है कीमत
- Redmi ने गिराए Note 12 के दाम, ₹3000 की छूट पर मिल रही तगड़ा फीचर्स के साथ रापचिक कैमरा क्वालिटी
- धमाकेदार रिलीज़: OnePlus Open स्मार्टफ़ोन लॉन्च से पहले लीक, जानें सबसे अच्छे फ़ीचर्स के बारे में
- Flipkart पर चल Big Billion Days की भरी छूट आधे से भी कम कीमत में MOTOROLA Smart TV, यहाँ से जल्दी करे आर्डर