Jio Bharat B1 4G: भारत में आपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन तो देखा ही होगा, लेकिन यह Jio Bharat B1 4G फोन सबसे अलग है। इस फोन को भारत की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपनी लाइनअप को विस्तृत करते हुए इसे 4G नेटवर्क के साथ पेश किया है। रिलायंस का कहना है कि यह मोबाइल यूपीआई सपोर्ट के साथ बनाई गई है।
रिलायंस दावा करती है कि Jio Bharat B1 4G फोन में मिलने वाले फीचर्स काफी महंगे है, लेकिन इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। जिससे रिलायंस जिओ का सीधा Karbonn K1 जैसे कीपैड फोन से मुकाबला चल रहा है। तो आईए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में-
Jio Bharat B1 4G की खाश बातें
बात करें इस फोन के मुख्य आकर्षण केंद्र की तो सबसे पहले कंपनी ने इसमें Jio Pay का सपोर्ट दिया है। जिसकी मदद से उपयोगी बड़े आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं। वही इस फोन की आकर्षण केंद्र को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें Jio Cinema, Jio Saavn और Youtube का भी सपोर्ट दिया है।

Jio Bharat B1 4G के मुख्य फीचर्स
रिलायंस जिओ ने फीचर्स के नाम पर इसमें काफी चमकदार मैट फिनिश कलर कांबिनेशन के साथ बनाया है। जिसमें रियर पैनल पर Jio का चमकदार लोगो भी देखने को मिला है। वहीं इसके कैमरा में भी कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही कंपनी ने इसमें 2.4 इंच का काफी बड़ा डिस्प्ले लगाया है। जिसकी मदद से इसमें आप मूवी का मजा ले सकते हैं।
Jio Bharat B1 4G का इंटीग्रेटेड डेटा प्लान
जैसा कि रिलायंस जिओ ने इस फोन में अपने ही jio सिम का आगमन किया है, और अपने ही डाटा प्लान का भी विकल्प दिया है। वही ग्राहक इसे मात्र 123 रुपए शुल्क अड्डा कर 28 दिन अनलिमिटेड कालिंग के साथ 14GB data पा सकते है। दूसरा प्लान में 1234 रूपये रिचार्ज कर पुरे साल भर अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड data पा सकते है।
Jio Bharat B1 4G की कीमत
रिलायंस जिओ द्वारा पेश किए गए Jio Bharat B1 4G स्मार्ट फीचर्स वाले कीपैड फोन को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। जहां ग्राहक इस फ़ोन को मात्र 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं।
और पढ़े :-
- Redmi ने गिराए Note 12 के दाम, ₹3000 की छूट पर मिल रही तगड़ा फीचर्स के साथ रापचिक कैमरा क्वालिटी
- Flipkart पर चल Big Billion Days की भरी छूट आधे से भी कम कीमत में MOTOROLA Smart TV, यहाँ से जल्दी करे आर्डर
- Nokia G42 5G: 11GB रैम के साथ Nokia का सबसे कड़क 5G धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच, मात्र ₹11,999 में
- Realme 10 Pro Plus 5G: Realme का धाकड़ स्मार्टफोन को खरीदें मात्र ₹15000 में, पाए तगड़ा डिस्काउंट