Khesari Lal Yadav Viral Song: बॉलीवुड की तरह ही भोजपूरी सिनेमा के सितारे भी खूब लाइमलाइट बटोरते हैं. ऐसे ही स्टार हैं खेसारी लाला यादव जो हमेशा ही किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहते हैं. मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया हर जगह छाए रहते हैं.
एक बार फिर खेसारी चर्चा में हैं. वजह है हाल ही में रिलीज़ हुआ उनका गाना बरफ (BARAF). बता दें इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस कोमल सिंह (Komal singh) नज़र आईं हैं. और दर्शकों को दोनों के इस गाने में रोमांस का भरपूर तड़का देखने का मिला है.
दरअसल, यह गाना 25 मई को बालाजी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वहीं इस गाने को सामने आए अभी कुछ ही दिन का समय हुआ है, लेकिन इसे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज़ मिले हैं. बता दें इस गाने ने महज़ 6 दिनों में ही व्यूज़ के मामले में 7 मिलियन से भी ज्यादा आंकड़ा पार कर लिया. यानी इस गाने के वीडियो को 70 लाख से भी ज्यादा पार देखा जा चुका है, इसके साथ अभी भी यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है.
बहराहल, बता दें खेसारी (Khesari lal yadav) का यह कोई पहला गाना नहीं जो इतना ज्यादा वायरल हो रहा है. बल्कि वो इस तरह के हिट गाने देने के लिए ही जाने जाते हैं. उनका जो भी नया गाना आता है वो इसी तरह से ही ट्रेंड करने लगता है.
- Khesari Lal and Komal Singh: खेसारी लाल अपने नए गाने ‘एसी ऐ बालम’ में कोमल सिंह को लुभाने वाली विडिओ देखें
- Bhojpuri Song: इंटरनेट पर सनसनी मचाता Pawan Singh का भोजपुरी गाना पलंगिया सोने ना दिया हुआ ट्रेंड
- Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव Kajal Raghwani देखें वायरल भोजपुरी वीडियो जो फेंस दीवाने हुए जा रहे हैं
- Bhojpuri SEXY Video: काजल राघवानी, खेसारी लाल यादव बोल्ड बैडरूम विडिओ ‘अढ़ाई बजे’ सॉन्ग हुआ वायरल
- पवन सिंह के साथ मोनालिसा का सेक्सी वीडियो भोजपुरी एक्ट्रेस के बोल्ड मूव्स फैंस को बना रहे हैं दीवाना