Kia EV5: भारतीय लोगों द्वारा लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को डिमांड की हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। जहा एक तरफ Tata Nexon EV कई सारे झंडे गाड़ चुकी है। लेकिन अब Kia EV5 को नए अंदाज में इलेक्ट्रिक के साथ पेश करने जा है। बताया जा रहा है कि इस कार को काफी फ्यूचरिस्टिक तरीके से डिजाइन किया गया है।
कई अलग-अलग करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किआ इस इलेक्ट्रिक कार को SUV सेगमेंट के तरह डिजाइन किया गया है। वहीं इसमें 21 इंच का एलाय व्हील के साथ-साथ 720 किलोमीटर की लंबी ड्राइविंग रंगे भी देखने को मिल रही है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इससे जुड़े कुछ खास बातें और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी बिस्तर से देने वाले है।
Kia EV5 का लुक और डिज़ाइन
बात करें Kia EV 5 के डिजाइन की तो कंपनी ने इसको किया कार्निवल से प्रेरित होकर डिजाइन किया है। वहीं कंपनी ने इसमें टाइगर-नोज ग्रिल के साथ 21 इंच का एलॉय व्हील लगाया है, जिसकी मदद से यह गाड़ी काफी मस्कुलर एसयूवी लुक देती है। साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी की बेहतरीन रेंज व स्पीड के लिए इसको एयरोडायनामिक तरीके से डिजाइन किया है।

Kia EV 5 के ब्रांडेड फीचर्स
किया द्वारा पेश की गई इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कर में कई सारे आधुनिक फीचर दिए गए हैं जैसे की वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतरीन अंदर-थाई सपोर्ट, हाई क्लास एसी वेंट्स, हीटर एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, डेटाइम रनिंग हैडलाइंस, ADAS, टू क्लाइमेट जोन, रीक्लिनिंग सीट्स, फ्यूचरिस्टिक केबिन, और भी कई अन्य फीचर्स दिए गए है।
Kia EV 5 में मिलेगा 720Km का रेंज
कंपनी ने इस गाड़ी की रेंज बढ़ाने के लिए इसमें दो बैटरी विकल्प ऑप्शन दिया है। इसमें पहले बैटरी 64 किलो वाट ऑवर का लगा है, जो 530 किलोमीटर का रेंज देती है। और दूसरी 88 किलो वाट आवर का पावरफुल बैटरी का प्रयोग किया है। जिसके बाद यह गाड़ी 720 किलोमीटर तक की लंबी दूरी मात्र एक चार्ज में तय कर सकती है। वहीं इस दोनों ही वेरिएंटो में 160 kW का पावरफुल मोटर देखने को मिल रहा है।
Kia EV 5 की कीमत
कंपनी द्वारा Kia EV5 को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। इसलिए इसकी कीमत को लेकर कभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि इसकी कीमत लगभग 40 से 45 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। हालाँकि इस पर अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं की गई है।
और पढ़ें :-
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में