Korean Web Series: अगर आप एक ही तरह के कोरियन वेब सीरीज देखकर थक गए हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ अलग और हटके एक ऐसी वेब सीरीज जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। यकीनन यह आपको बहुत पसंद आएगी इसका नाम है “मास्क गर्ल”
कुरियन वेब सीरीज मास्क गर्ल बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज है यह हर क्षण एक नया सस्पेंस क्रिएट करती है जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी। अगर आप एक ही तरह की वेब सीरीज देखकर थक गए हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा। इस वेब सीरीज के कुल 7 एपिसोड है और हर एपीसोड में एक इंटरेस्टिंग और सस्पेंस से भरी कहानी है। यह आपको बहुत पसंद आने वाली है।
और पढे
- Gold Price Today, 3rd Sept 2023: भारत में आज सोने के साथ साथ चाँदी के दाम में भी तेज़ी! जाने 14 से 24 कैरेट के ताज़े रेट
- Netflix Top Web Series: क्या आपने देखी Netflix की ये top-10 मे बनी रहने वाली Web series
जानिए वेब सीरीज की कहानी
इस वेब सीरीज के बारे में इतना कुछ पढ़ने के बाद आपको इसकी कहानी जानने की उत्सुकता हो रही होगी। तो चलिए बताते हैं, क्या कहानी है एक बहुत ही टैलेंटेड लड़की की जो नॉर्थ कोरिया के रहने वाली है। वह अपने बेहतरीन टैलेंट के दम पर फेमस होना चाहती है। वह चाहती है कि वह लोगों के बीच में पॉपुलर हो।
लेकिन इसके बीच अड़चन बनता है उसका चेहरा। चेहरा अच्छा न होने के कारण उसका टैलेंट मार खा जाता है। इन सब चीजों थक हारकर वह आम जिंदगी जीना शुरु कर देती है। लेकिन फिर वह अपने सपनों को साकार करने के लिए लाइव आकर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर डांस करना शुरू करती है।
और साथ ही वह एक ऑफिस पर ज्वॉइन करती है, जहां पर ऑफिस के बॉस से उसे प्यार हो जाता है लेकिन ऑफिस का बॉस दूसरी लड़कियों पर डोरे डालता है। एक दिन उसका पर्स ऑफिस में छूट जाता है वह अपना पर्स लेने वापस ऑफिस में जाती है और ऑफिस में कुछ ऐसा देखी है जिससे उसका पूरा लाइफ चेंज हो जाता है।
जानिए कहां देख सकते है वेब सीरीज
यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में शामिल हो चुका है। यह वेब सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।
- TOP 10 Adult Web Weries: यह अभिनेत्रियाँ जो इतनी हॉट हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल है जानिए कैसे
- Palang Tod Ullu Web Series: पलांग टॉड उल्लू वेब सीरीज यह वेब सीरीज ऑनलाइन कैसे देखें वह भी बिल्कुल अकेले
- Web Series Review: सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल से भरी है “द फ्रीलांसर” इसे जरूर देखे