Latest Films Web Series Updates: अगले महीने एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेने के लिए हो जाइए तैयार। अक्टूबर में OTT के प्लेटफार्म पर यह बड़ी-बड़ी फिल्में देंगी दस्तक। जिनके लिए दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार। इनमें कई बड़ी-बड़ी हिट फिल्में  शामिल है। जिसमें आप सनी देओल के गदर 2 के साथ अक्षय कुमार का OMG 2 भी देखेंगे। तो लिए OTT के प्लेटफार्म पर आने वाले इन फिल्मों के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से जानते हैं।

और पढे

यह रही कुछ दिलचस्प फिल्में और वेब सीरी़ज जो अगले महीने यानी कि अक्टूबर में OTT के प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

  • अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक खुफिया भी है। अक्टुबर के शुरुआत में ही विशाल भरद्वाज की अगली फ़िल्म ख़ुफ़िया आ जाएगी। आपको बता दे कि यह नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगी।
  • इसके बाद बारी आती है वेब सीरीज कालापानी की। यह वेब सीरीज अक्टूबर महीने के 18 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस सीरीज में मुख्य भूमिका मोना सिंह के अलावा आशुतोष गोवारिकर निभा रहे हैं। आपको बता दे कि इस सीरीज में अंडमान निकोबार द्वीप समूह संबंधित कहानी दिखाई जाएगी। की किस तरह सामाजिक व्यवस्था बिगड़ने के कारण लोग यहां फस जाते हैं और दुनिया से अलग हो जाते हैं
  • अगले महीने स्ट्रीम करने वाली सीरी़ज मे सुल्तान का दिल्ली भी शामिल है। इसका ट्रेलर हाल फिलहाल में ही रिलीज हुआ है। इस सीरी़ज की कहानी 60 के दशक की हैं। इस वेब सीरीज में आपको ताहिर राज भसीन के साथ मौनी रॉय नजर आएंगी। इस सीरीज में दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए गैंगस्टर की दुनिया दिखाई गई है। इसके अलावा आपको बता दे कि यह 13 अक्टूबर को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

इसके अलावा अन्य बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में हैं, जो अगले महीने OTT के प्लेटफार्म पर रिलीज होकर सनसनी मचाने वाली है। जिनमें लॉकी 2, गदर 2, OMG 2, जरा हटके जरा बचके, ड्रीम गर्ल 2 आदि शामिल है।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *