आपने आज तक कई अनोखी घटनाओं के बारे में सुना होगा या देखा होगा। ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को बजरंग बली की प्रतिमा के पास बैठकर बंदर ने रामायण के पन्ने पलटते हुए नजर आया।
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। बंदर रामायण के पन्नों को पलट रहा है। वीडियो कुंडा कोतवाली के सुभाषनगर स्थित हनुमान मंदिर का बताया जा रहा है। लोग इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं और इस वीडियो को बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
हर मंगलवार को शाम के वक्त सुंदर कांड का पाठ होता है। मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर पर संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। तब वहां पर 7 बजे के आसपास एक बंदर आ गया। वह हनुमान जी की प्रतिमा के पास पहुंचा। फिर उस बंदर ने हनुमानजी की प्रतिमा के पास रखी रामायण की किताब उठाई और उसके पन्ने पलटने लगा। लगभग 15 मिनट तक बंदर इसी तरह करता रहा।
ये सब देख कर मंदिर में पाठ कर रहे हनुमान भक्त इसको आस्था से जोड़कर देखने लगे। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई। सभी ग्रामीण बंदर को भगवान हनुमान का रूप मानते हुए दर्शन और पूजन करने लगे। 20 मिनट बाद बंदर मंदिर परिसर से चला गया। सुभाष नगर के रहने वाले विवेक इसको ईश्वर का चमत्कार मान रहे है। वीडियो लोगों के बीच चर्चा और आस्था का विषय बना हुआ है।