Lips Care: प्रत्येक औरतों का चेहरा एक समान नहीं होता। जिसके वजह से वह मेकअप का सहारा लेकर उसे एक परफेक्ट टच देती है। कंटूरिंग की बात कर तो मुख्य रूप से महिलाएं गाल से लेकर ठुड्डी तक के भाग को कंटूरिंग के लिए करती है। कंजूरिंग का सहारा हेयरलाइन नाक, गाल आदि पर किया जाता हैं। तो आज हम कैंट्यूरिंग से संबंधित सारी बातें आपके साथ साँझा करने वाले है। आइये देखते हैं।

और पढे
- Jawan Trailer: ट्रेलर में रंग-बिरंगी साड़ियों में शाहरुख खान से झगड़ती नजर आई दीपिका! देखे
- Bollywood Actor Shahrukh: शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, साउथ में इस दिन होगी फिल्म की ऑडियो लॉन्चिंग
होठों को आकर्षक दिखने में लीप कंटूरिंग के द्वारा ली जाने वाली सहायता
लिप कंटूरिंग आपके होठों को संदर्भ आकर्षक दिखाने के साथ-साथ एक निश्चित सांचे में ढालने मे मदद करती हैं। वास्तव में वह यानी कि लीप कंटूरिंग एक तकनीकी ही है, जो होठों को सही आकार देती है। ज्यादातर महिलाओं के होंठ छोटे व पतले आकर के होते हैं तो ऐसी स्थिति में वह अपने होठों को थोड़ा मोटा और आकर्षक दिखाने के लिए लिप कंटूरिंग की सहायता लेती हैं। क्योंकि यह फोटो को एक बढ़िया शेप देने के लिए आसान व सस्ता तरीका है। इसके अलावा कुछ महिलाएं अपने होठों का ट्रीटमेंट या लीप फिलरस् आदि की सहायता लेती है। जो काफी दर्दनाक और महंगा होता है।
मेकअप आर्टिस्ट एक्सपट्र्स रिया वरिष्ठ ने कहा है कि लिप कंटूरिंग लिप को बड़ा और भरा हुआ दिखाने के लिए किया जाता है। इनका यह भी कहना है कि हमें अपने होठों को खूबसूरत दिखाने के लिए अन्य उत्पादों की आवश्यकता नहीं होती। उसके लिए हमें सिर्फ लिप लाइनर, लिप ग्लॉस, लिपस्टिक और हाइलाइटर जैसी चीजें काफी होती है।
लीप को कंटोर करने के लिए सबसे पहले अपने लिपस्टिक से एक या दो शेड गहरे रंग का लिप लाइनर से आउटलाइन करें। फिर अपने होठों के निचले हिस्से से एक लंबी लाइन ले, फिर उसके अंदर अपनी मनपसंदीदा लिपस्टिक को ब्रश के साथ ब्लेंड करें। साथ ही लिप लाइनर के निकटतम रंग पर ध्यान दें।
- Faster Hair Growth: ‘तेजी से बालों के विकास’ के लिए इस ABCG जूस को आज़माएं
- Best Plants: अपने घर को इन छोटे हरे नंने पोधो से सजाय और ताज़ी हवा में सांस लें
- Water Drinking Tips: जाने पानी पीने का सही तरीका, बढ़ती उम्र में भी देखेंगे जवान