Magnite Geza Edition: Nissan कार निर्माता कंपनी के द्वारा लांच की गई Magnite कार धीरे-धीरे भारत में प्रसिद्ध होती जा रही हैं. आपको बता दें कि यह एक एसयूवी कार है जो कि बहुत सारे आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.
अभी हाल ही में Nissan कंपनी के द्वारा अपनी एसयूवी कार Magnite का नया एडिशन लॉन्च किया गया है जो कि एक स्पेशल एडिशन है. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नए एडिशन का नाम Magnite Geza Edition रखा गया है. हम इस स्पेशल एडिशन के प्राइस और सभी फीचर्स के बारे में आपको आज बताने वाले हैं.
Magnite Geza Edition
Nissan कंपनी के द्वारा उनके स्पेशल एडिशन Magnite Geza Edition को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्पेशल एडिशन कार के ऊपर कंपनी का कहना है कि यह कार जापान के थिएटर और एक्सप्रेसिव म्यूजिकल थीम से प्रेरित होकर बनाई गई है.निशान कंपनी के द्वारा इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई थी. आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग ₹11000 के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की गई थी. बुकिंग कराने के बाद ही इस कार का निर्माण कराना चालू किया गया.

ऐसी खबर आ रही है कि यह स्पेशल एडिशन कार नॉर्मल वेरिएंट की Nissan Magnite से काफी अलग है. इसी के साथ खबर आई है कि यह टेक्नोलॉजी से भरपूर गाड़ी है इसमें बहुत से अनोखे फीचर्स भी आपको दिए जाते हैं.
Magnite Geza Edition की कीमत
आपको बता दें कि निशान कभी द्वारा इस स्पेशल एडिशन कार की शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये रखी गई है जो कि उसका एक्स शोरूम प्राइस है. यदि नार्मल Nissan Mignite की कीमत की बात की जाए इस कार की शुरुआती कीमत मात्र ₹600000 रखी गई है जो कि इसका भी एक्स शोरूम प्राइस है.
इन दोनों वेरिएंट में इतना अंतर होने का कारण यह है कि स्पेशल एडिशन वाले वेरिएंट में बहुत से बदलाव किए गए हैं और आधुनिक तकनीकों का उपयोग भी किया गया.
Magnite Geza Edition Engine
स्पेशल वैरीअंट वाली कार के इंजन की बात की जाए तो यह कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

इसी के साथ इस कार के साथ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है, जो 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है.गियर बॉक्स की बात की जाए तो इस कार के इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स जोड़ा गया है.
Magnite Geza Edition Features
Magnite की नार्मल वेरिएंटसे कहीं ज्यादा फीचर से इस कार में आपको देखने को मिल जाते हैं. इस कार में आपको 9 इंच की हाई रेजोल्यूशन टचस्क्रीन, शर्क फिन एंटीना,प्रीमियम सीट, जेबीएल स्पीकर, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड कार प्ले, मोबाइल ऐप से कंट्रोल होने वाली एंबिएंट लाइटिंग और ट्रेजेक्टरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स अलग से देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा नॉर्मल वेरिएंट की कार वाले फीचर्स तो इसमें दिए ही जाते हैं जिसमें पार्किंग गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है.
यह कार अपने सेगमेंट में टाटा पंच जैसी कॉन्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने के लिए काफी है.
और पढ़ें –
- बहुत जल्द आ रही है इलेक्ट्रिक मारुति सुजुकी स्विफ्ट, जानिए कब होगी लांच
- मात्र 12 लाख रुपए में घर ले आइए ये शानदार Electric Cars, फीचर्स है कमाल के