Mahindra: अगर आप महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 1 लाख तक का बजट बढ़ा लीजिए गाड़ी की निर्माता कंपनीया समय के साथ-साथ गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करती ही हैं। इसी प्रकार महिंद्रा ने भी अपने SUV की कीमत में बढ़ोतरी की है। गाड़ियों के दाम बढ़ाने के कारण खरीदने वालों को जोरदार झटका लगा है। तो चलिए जानते हैं किन-किन गाड़ियों के दामों में हुई है बढ़ोतरी
और पढे
- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशा हो गई अचानक से गुम ! सवि का हुआ अपहरण,जानिए प्रोमो
- Bhagya Lakshmi: लेटेस्ट अपडेट में ऋषि ले रहा है बड़ा निर्णय, जाने शो का प्रोमो
किसमें कितने हुई बढ़ोतरी
टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट 2,000 रुपये महंगा हो गया है और इसका नया प्राइस टैग 24.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Mahindra की स्कॉर्पियो-एन 5 वैरिएंट मे आती है । जिसमे Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L शामिल हैं। साथ ही साथ ये कई कलर्स में भी आता है आप अपने मनपसंद कलर पसंद कर सकते हैं।
महिंद्रा स्कार्पियो-एन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बात की जाए महिंद्रा स्कार्पियो-एन के इंजन की तो ये एसयूवी दो इंजन ऑप्शन में आती है जिसमें दो ट्यून में 132 बीएचपी और 175 बीएचपी पॉवर जनरेट करने वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन और 203 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। ये SUV 6- 7 सीटर है ।सबसे महत्वपूर्ण चीज इसकी कीमत की बात करें तो ये 13.06 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है