Maruti Jimny: भारत की टॉप कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki Jimny को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने इस कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जिसके तुरंत बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। अब तक कंपनी को इस ऑफ रोड कार के लिए 23,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा जैसी ऑफ रोड कारों से है।
Maruti Jimny: शोकेस टाइम
मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर अपनी ऑफ रोड एसयूवी कार 5 डोर जिम्नी का प्रदर्शन कर रही है। यह शोकेस अलग-अलग शहरों में अलग-अलग चरणों में किया जाना है। जो 26 मार्च से शुरू हुई है और 7 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी। पहले चरण में कंपनी अपनी ऑफ-रोड कार को 9 शहरों में 30 डीलरशिप्स पर पेश करेगी। इनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, रायपुर, भुवनेश्वर और बेंगलुरु शामिल हैं। अभी कंपनी इस कार को केवल शोकेस कर रही है। इसकी टेस्ट ड्राइव बाद में शुरू की जाएगी।
Maruti Jimny: दो वेरियंट में आएगी
मारुति सुजुकी इस कार को दो वेरियंट (जेटा और अल्फा) में बेचेगी। कंपनी इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रख सकती है। वहीं मारुति के जिम्नी 5-डोर वेरिएंट को इसके 3-डोर वेरिएंट से ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते यह वेरिएंट ज्यादा प्रैक्टिकल है।
Maruti Jimny: टक्कर देगी
मारुति की इस ऑफ रोड कार का अपने सेगमेंट में दो कारों से कड़ा मुकाबला है। जिसमें पहली महिंद्रा की थार है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये तक है और दूसरे नंबर पर फोर्स गोरखा ऑफ-रोड कार है, जिसकी कीमत 14.74 लाख रुपये है।