Maruti Suzuki Brezza: हमारे देश में बढ़ती एसयूवी के क्रेज को देखते हुए, ग्राहक अब सेफ्टी और माइलेज को लेकर भी जागरूक हो चुके हैं। क्योंकि आए दिन लगातार कुछ ऐसे एक्सीडेंट्स होते रहते हैं, जिसमें लोगों का बचना नामुमकिन होता है। आपको बता दे कि इन सभी चीजों से भरी हुई Maruti Suzuki Brezza अब नए हाइब्रिड इंजन के साथ आ चुकी है। इसका माइलेज भी काफी तगड़ा है जिसे आप बेहिचक कहीं भी ले जा सकते हैं।
वही कंपनी का कहना है, कि इस हाइब्रिड इंजन की मेंटेनेंस भी काफी कम है। साथ ही या पहले के मुकाबले काफी ज्यादा पावर प्रोड्यूस भी प्रोडूस भी करती। इसमें नए-नए फीचर्स का भी आगमन हुआ है। यह गाड़ी बिल्कुल ही साउंड प्रूफ है, तो आईए जानते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में।
Maruti Suzuki Brezza हाइब्रिड के स्पेसिफिकेशन्स
इंजन क्षमता | 1462 CC |
माइलेज | 32 kmpl |
मैक्सिमम पावर | 103.1 बीएचप |
मैक्सिमम टार्क | 137 नेव्तोन मीटर |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | 9.0″ फुल डिजिटल |
टैंक कैपेसिटी | 48 लीटर |
कीमत | ₹8.29 लाख (एक्स-शोरूम ) |
Maruti Suzuki Brezza हाइब्रिड में मिलने वाले फीचर्स
कंपनी ने इस ब्रेजा हाइब्रिड में काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। जैसे की हिल हॉल एसिस्ट, स्मार्ट कनेक्ट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस फास्ट चार्जर, सिंगल पेन पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वहीं इसमें सबसे खास 9 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम लगाया गया है जो इस एसयूवी को अन्य गाड़ियों से अलग बनाती है।
Maruti Brezza हाइब्रिड का 4 स्टार सेफ्टी फीचर्स
जैसा कि यह गाड़ी ग्लोबल ncap की तरफ से क्रश टेस्ट में 4 स्तर का रेटिंग लेकर आई है। तो आईए जानते हैं, क्या है इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स तो सबसे पहले कंपनी ने इसमें रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर लगाया है। वहीं 360 डिग्री का कैमरा भी देखने को मिला है। साथ ही इसकी बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस ब्रेज़्ज़ा हाइब्रिड को 6 एयर बैग के साथ पेश किया गया है।

Maruti Brezza Hybrid का इंजन
अब बात करते इस गाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण बात की तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का bs6 पेट्रोल इंजन लगाया है, जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है. वहीं यह इंजन 103 bhp का मैक्सिमम पावर और 137 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। सुजुकी ने इसकी माइलेज को मेंटेन करने के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स लगाया है। जिसकी मदद से यह गाड़ी 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है।

Maruti Brezza Hybrid की कीमत
वैसे तो कंपनी Brezza को कई अलग वेरिएंटों के साथ लॉन्च की है। लेकिन बात करें इसके बेस वेरिएंट की कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इसकी टॉप मॉडल की कीमत 13.98 लाख रुपए है ।
और पढ़ें :-
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में