Motorola Edge 40 Neo: अगर आप भी इस नवरात्रि में अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं। जो फीचर्स और कैमरे के मामले में लाजवाब हो, तो Motorola Edge 40 Neo आपके लिए काफी तगड़ा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम के साथ काफी कम कीमत में पेश किया है।
मोटोरोला ने मोटरोला एज 40 नियो को दो वेरिएंटों के साथ पेश किया है। वही इस दोनों ही वेरिएंटों की कीमत महज ₹25000 रुपए से कम रखी गई है। यह फोन अपने सेगमेंट में काफी डिमांडिंग स्मार्टफोन बन चूका है। आपको यह भी बता दे, की अभी इस फोन पर फेस्टिवल सीजन के दौरान लगभग ₹3000 का छूट भी देखने को मिल रहा है। तो आएये जानते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बिस्तर से
Motorola Edge 40 Neo में मिलने वाला डिस्प्ले
बात करें मोटरोला एज 40 न्यू में मिलने वाले डिस्प्ले की तो कंपनी ने इसमें 6.55″ इंच का pO-LED डिस्पले लगाया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी होने के साथ-साथ 144Hz रिफ्रेश रेट से भी लैस है। वही बात करें इसके मैक्सिमम ब्राइटनेस की तो मोटोरोला ने इसमें 1300 nits का ब्राइटनेस दिया गया है, जो को HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 40 Neo की पावरफुल बैटरी
जैसा कि मोटोरोला ने इसमें काफी तगड़ा डिस्प्ले लगाया है और इसकी ब्राइटनेस भी काफी मैक्सिमम रखी गई है। तो इसको चलाने के लिए कंपनी ने 5000 mAh का पावरफुल बैटरी लगाया है। जो की USB-Type-C 68W फास्ट चार्जर के साथ आती है। वही कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफोन महज 90 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो सकती है।
Motorola Edge 40 Neo का लाजवाब कैमरा
मोटरोला एज 40 नियो की शोभा बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें दो कैमरा का सेटअप लगाया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है। साथ ही बेहतर सेल्फी क्वालिटी के 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी पेश किया गया है।

वाटरप्रूफ है ये Motorola Edge 40 Neo स्मार्ट फ़ोन
जी हां, मोटरोला एज 14 न्यू एक वॉटरप्रूफ स्माटफोन है, इसे ip68 द्वारा वेरीफाइड किया गया है। यानी कि यह फोन धूल – मिट्टी और पानी से बिल्कुल सुरक्षित है। वही कंपनी का यह भी दावा है कि यह स्मार्टफोन 3 मीटर तक का पानी भी बर्दस्त कर सकता है।

Motorola Edge 40 Neo की कीमत
बात करें Motorola Edge 40 Neo की कीमत की तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जहां पहले वेरिएंट में 8GB रैम के साथ इसकी कीमत महज 20,985 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 12GB राम के साथ इसकी कीमत मात्र 22,983 रुपए रखी गई है। यह कीमत बैंक ऑफर लगाने के बाद की है।
वेरिएंट | कीमत |
8GB + 128GB | ₹20,985 रुपये (बैंक ऑफर के साथ) |
12GB + 256GB | ₹22,983 रुपये (बैंक ऑफर के साथ) |
और पढ़े :-
- आ गया Jio Bharat B1 4G अब स्मार्ट फीचर्स के साथ करे UPI पेमेंट बिना देरी के, जानें क्या है कीमत
- Redmi ने गिराए Note 12 के दाम, ₹3000 की छूट पर मिल रही तगड़ा फीचर्स के साथ रापचिक कैमरा क्वालिटी
- धमाकेदार रिलीज़: OnePlus Open स्मार्टफ़ोन लॉन्च से पहले लीक, जानें सबसे अच्छे फ़ीचर्स के बारे में
- Flipkart पर चल Big Billion Days की भरी छूट आधे से भी कम कीमत में MOTOROLA Smart TV, यहाँ से जल्दी करे आर्डर
- Nokia G42 5G: 11GB रैम के साथ Nokia का सबसे कड़क 5G धांसू स्मार्टफोन हुआ लांच, मात्र ₹11,999 में