Nail care tips – आमतौर पर जब आप किसी पार्टी से वापस लौटते हैं और मेकअप उतारते हैं ऐसे में नेल पॉलिश रिमूवर से नाखूनों को साफ करना एक आम बात है। पर आपको बता दें रिमूवर से नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि हो सके तो केमिकल से बने नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग ना करें। आज हम आपको नेल पॉलिश रिमूवर के कुछ ऐसे नुकसान बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप इसका प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि नेल पालिश को आसानी से छुड़ाने के तरीके भी नीचे बने किए गए हैं।
- Best Health Tips – इन बीमारियों से बचने के लिए बहुत फायदेमंद है अरबी के पत्ते
- Nail Chewing Habit – नाखून चबाने से होते हैं यह नुकसान, जानलेवा हो सकती है यह आदत
Nail Care Tips – नेल पॉलिश रिमूवर के नुकसान
Nail polish remover के अधिक उपयोग से आपकी नाखूनों की चमक खत्म हो सकती है। इससे नाखूनों के रंग को भी नुकसान हो सकता है। इससे नाखूनों की त्वचा को भी नुकसान हो सकता है, जो दर्द का कारण बन सकता है। इससे आपकी हाथों की त्वचा भी खराब हो सकती है। इसलिए जितना हो सके नेल पॉलिश रिमूवर के इस्तेमाल से बचें।
बिना रिमूवर के कैसे साफ करें नेल पॉलिश
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
नेल पॉलिश लगाना एक बहुत ही आसान काम है पर उसे मिटाना बहुत मुश्किल। कई बार रिमूवर के ना होने पर आपको नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऐसे में टूथपेस्ट नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए रामबाण उपाय है। टूथपेस्ट का प्रयोग करके आप आसानी से अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं।
टूथपेस्ट से नेल पेंट छुड़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाना है और उसके बाद उसे ब्रश की सहायता से हल्का रगड़ कर छुड़ाना है। टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे थोड़ी देर नाखूनों पर सेट होने दे उसके बाद ब्रश की सहायता से उसे छुड़ाएं। ऐसा करने से नाखूनों से नेल पॉलिश आसानी से बाहर आ जाएगी।
इसके अलावा आप एक और तरीके का प्रयोग करके नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं। एक चम्मच टूथपेस्ट में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस पेस्ट को थोड़ी देर मिक्स करने के बाद नाखूनों पर अच्छी तरह लगाएं और एक नॉर्मल ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ कर नेल पॉलिश को छुड़ाएं। इस पेस्ट से भी नेल पॉलिश आसानी से छूट जाएगी।