Netflix Top Web Series: OTT प्लेटफार्म पर हर रोज कोई ना कोई वेब सीरीज स्ट्रीम होते ही रहती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई है जो काफी दमदार है। हम बताने वाले हैं नेटफ्लिक्स के टॉप- 10 मे बने रहने वाले वेब सीरीज।
और पढे
- Tiger 3: ‘जवान’ के सिनेमा घर में आई टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल ,जानिए आगे
- Pradeep Pandey Chintu ने Monalisa का बाहों में जकड़ किया बुरा हाल, एक्ट्रेस ने भरी आंहें
Mask Girl
यह कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसे इन दोनों को पसंद किया जा रहा है। यह एक कोरियन लड़की की कहानी है जो अपने टैलेंट के दम पर फेमस होना चाहती हैं लेकिन उसके खराब शक्ल के कारण उसका टैलेंट मात खा जाता है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 अगस्त को रिलीज हुई।
Guns & Gulaabs
ये वेब सीरीज कोलकाता के दो अफीम स्मगलर की कहानी है। इसे 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इस वेब सीरीज में राजकुमार राव और दुलक़ार सलमान जैसे कलाकार हैं। इस वेब सीरीज में क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस और रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा। Guns & Gulaabs को राज और डीके के द्वारा बनाया गया हैं।
The Hunt For Veerappan
इसकी कहानी एक खूंखार डाकू वीरप्पन पर आधारित है। 90 के दशक में इस डाकू का बहुत ही ज्यादा खौफ था। वीरप्पन पर चार पार्ट में बनी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है।
The Chosen one
यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसके पास सुपर पावर होता है। जिससे पूरा शहर प्रभावित होता है। इस लड़के की उम्र 12 साल होती है। इसे 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसकी कहानी काफी सस्पेंस क्रिएट करने वाली है।
The Uncanny Counter
इस वेब सीरीज के कुल 12 एपिसोड बताए जा रहे हैं।
इसकी कहानी कॉलेज स्टूडेंट के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसका स्थान नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में आठवें नंबर पर है।
Kohrra
इसे नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह पिछले महीने से नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में शामिल है। उसकी कहानी एक एनआरआई के मर्डर पर बनी गई है। यह बहुत ही सस्पेंस क्रिएट करने वाले और क्राईम थ्रिलर है। इसके कुल 6 एपिसोड है।