
Netflix Web Series अकेला मे ही देखा जा सकता है Ullu बोल्ड सीरीज वैसे तो बोल्ड कंटेंट दिखाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू या Alt बालाजी को ही जाना जाता है, क्योंकि इन प्लेटफार्म पर ज्यादातर वेब सीरीज बोल्ड कंटेंट से ही भरी होती है। लेकिन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी कुछ ऐसी वेब सीरीज मौजूद है जो बोल्ड कंटेंट से भरी हुई है, इन वेब सीरीज को सिर्फ अकेले ही देखा जा सकता है, अगर गलती से भी इन्हें परिवार के साथ देख लिया जाए तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से नेटफ्लिक्स पर मौजूद बोल्ड कंटेंट से भरपूर वेब सीरीज के बारे में जानते हैं।
ये सीरीज कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है, सीरीज 1989 के रोमांटिक दौर को दर्शाती है। इस वेब सीरीज की कहानी आपको बताएगी कि उस समय जब टिंडर जैसे एप्स नहीं थे तब रिलेशनशिप बनाने के लिये समय, एफर्ड कैसे लगाए जाते थे। इस सीरीज को भी IMDb से 10 मे से 7.5 की रेटिंग मिली है।
Emily in Paris
इस वेब सीरीज के 2 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। इसमें ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स ने अमेरिकी मार्केटिंग अधिकारी एमिली की भूमिका निभाई है, जो नौकरी की तलाश में फ्रांस जाती है। यह वेब सीरीज बेहद रोमांटिक है, इसलिए इसे सिर्फ अकेले या फिर पार्टनर और दोस्त के साथ ही देखा जा सकता है, वहीं इसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी।
Little Things
लिटिल थिंग्स में सिंपल सी स्वीट लवस्टोरी देखने को मिलेगी। इस सीरीज की कहानी एक कपल की बातचीत से लेकर छोटी-छोटी आदतों को दिखाती है, जो रिश्ते और आप पर गहरा असर डालती है। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। वहीं IMDB द्वारा इसे 10 में से 8.3 रेटिंग मिली हैं।