Skoda Slavia Matte Edition: हाल ही में कुछ समय पहले स्कोडा ने अपने प्रीमियम कार की लाइन-अप में स्कोडा स्लाविया को ऐड किया था। शुरू में कंपनी ने इसमें बहुत ही कम वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। लेकिन ग्राहकों द्वारा डीलरशिप पर बार-बार अनुरोध जताया जा रहा था, कि Skoda Slavia Matte Edition को जल्द लाया जाये।
स्कोडा सेफेस्ट सेडान कार बनने के मामले में काफी पॉपुलर कंपनी है। स्कोडा ने स्लाविया मैट एडिशन में काफी सारे नए फीचर्स को ऐड ऑन कर भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने कहा की, इसके इंजन में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तो आइये जानते है क्या है नए फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस-
Skoda Slavia Matte Edition में किये गए बदलाव
पहले स्कोडा स्लाविया में कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 16.5 लाख के आसपास जाती थी। वही मैट एडिशन में कंपनी ने इंजन में बदलाव कर 1.5 लीटर का पावरफुल इंजन लगाया है, जो की Tsi मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑपरेट होगी। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 18 लख रुपए तक जाती है।
Skoda Slavia Matte Edition का इंजन स्पेसिफिकेशन
स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन में लगाया गए, 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन 115 bhp का मैक्सिमम पावर 178 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह गाड़ी 6 स्पीड Tsi मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जिसकी मदद से ये लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देती है।
Skoda Slavia Matte Edition का नया फीचर्स
रेगुलर स्कोडा स्लैबिया के मुकाबले मैट एडिशन में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम भी लगाया गया है, साथ ही इसमें वॉइस कंट्रोल सनरूफ का भी ऐड ऑन हुआ है, और भी कई अन्य नए फीचर्स देखने को मिले है। वही सेफ्टी के मामले में 6 ऐरबाग लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला हुंडई वर्ना से चल रहा है।
Skoda Slavia Matte Edition के केबिन में बदलाव
बात करें मैट एडिशन के केबिन में हुए बदलाव की तो इसमें पुश स्टार्ट बटन, वेंटीलेटर सेट, ब्लैक कांबिनेशन मैट फिनिश, 8 स्पीकर, एंड्राइड ऑटो कारप्ले, वायरलेस फास्ट चार्जिंग, तगड़ा AC वेंट्स जैसे कुछ बदलाव किए गए हैं।
Skoda Slavia Matte Edition की कीमत
अब बात करते हैं इसकी कीमत की, तो बता दे की यह गाड़ी ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, तो इसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
और पढ़े:-
- अब Ola S1 Pro नहीं Honda Activa EV कहते फिरोगे, प्रो लेवल फीचर्स के कम कीमत में
- यह गाड़ी लाइट नहीं Nissan Magnite है, नये आटोमेटिक ब्रांडेड luxury फीचर्स के साथ
- चीते जैसी रफ़्तार और शेर दहाड़ी है Yamaha RX100, युवाओ की पहली पसंद देखें कीमत
- 2.50 लाख की छूट मिलेगी 460 Km की तगड़ी रेंज वाली MG Electric Car, फीचर्स भी भरपूर
- Benelli का हवा टाइट करने Kawasaki Ninja ZX 6R आ रही दिसंबर में, यहाँ जानें क्या है बड़े अपडेट खासियत