Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों कुछ कलाकार ऐसे हैं जो की खूब धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं उन्हें दर्शकों द्वारा भी काफी ज्यादा प्यार मिलता है। लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी दमदार एक्टिंग की वजह से हर कोई अपना दिल हार जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं अक्षरा सिंह की। जो कि सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों को शेयर करती हुई नजर आती हैं। आए दिन उनके गाने भी यूट्यूब पर जमकर वायरल हो जाते हैं।
Nirahua कर रहे दो एक्ट्रेसेस के संग रोमांस
लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों अक्षरा सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। इस गाने में वह दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ (Nirahua) और भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ में नजर आ रही है। दरअसल इस वीडियो के दौरान निरहुआ (Nirahua) एक नहीं बल्कि दो हसीनों के साथ में सुहागरात मनाते हुए देखे जा रहे हैं।
Nirahua का गाना मचा रहा धमाल
दरअसल हम अक्षरा सिंह और निरहुआ (Nirahua) के जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘छोड़ दा ना राजा’ है। एक बार फिर से यही गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यह गाना फिल्म एक बिहारी सौ पर भारी से लिया गया है। इस गाने के अंदर निरहुआ (Nirahua) दोनों एक्ट्रेस के साथ में जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Nirahua का ये गाना है 3 साल पुराना
निरहुआ (Nirahua) और अक्षरा सिंह के इस गाने को इंदू सोनाली और विनोद ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। संगीत देने का नाम गुणवंत सेन ने किया है। इस गाने के लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। बता दे कि इस वीडियो को इशतार भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। दरअसल यह है गाना 3 साल पुराना है। इस गाने में अंजना सिंह और अक्षरा सिंह के साथ निरहुआ (Nirahua) को डबल ड्यूटी लगाते हुए देखा जा रहा है।
- Bhojpuri Sesy Video: Nirahua और Amrapali Dubey के पांच ऐसे गाने जिसमें भरा हुआ है भरपूर रोमांस! यहाँ देखे
- Hartalika Teej Song: ‘निर्जल उपवास’ ये गाना छू लेगा आपका दिल इस गाने को जरूर सुने
- Pradeep Pandey को देख Nirahua को भूली Amrapali, बंद कमरे में KISS तो छोड़िये बहुत कुछ करती दिखी