Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दे की निरहुआ के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इसी बीच यूट्यूब पर निरहुआ का एक वीडियो धमाल मचा रहा है और जिसमें एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ नहीं वह नीता ढूंगाना के साथ में नजर आ रहे हैं। दरअसल यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘शेर ए हिंदुस्तान’ का ‘गोरी लगा तारु जलपरी जैसन’ है। दोनों ने अपने रोमांस से एक बार फिर से दर्शकों को मदहोश कर दिया है।
नीता और निरहुआ की केमिस्ट्री लोगों को आई पसंद
इस गाने में निरहुआ (Nirahua) के साथ-साथ नीता ढूंगाना भी नजर आ रही है और दोनों की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा इंप्रेस कर रही है। इस फिल्म में निरहुआ और नीता की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिली। इतना ही नहीं आपको बता दें कि नेपाली एक्ट्रेस नीता ढूंगाना और निरहुआ अपने रोमांस वीडियो से हर बार इंटरनेट का तापमान बढ़ा देते हैं।
वीडियो को मिले 16 लाख से भी ज्यादा व्यूज
निरहुआ (Nirahua) के इस गाने को नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है और आपको बता दें कि इसके बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं। वही आपको बता दें कि इस गाने को मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है। दिनेश लाल यादव की इस फिल्म में उनके साथ में आयुष रिजाल, नीता ढूंगाना, संतोष पहलवान, अमृत कुमार और सुनील थापा नजर आए थे। निरहुआ के इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जिसे अभी तक 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
एक्ट्रेस के साथ Nirahua हुए रोमांटिक
निरहुआ (Nirahua) और नीता का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और आपको बता दें कि दोनों साथ में पहाड़ों में जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के जबरदस्त ठुमको ने हर किसी के दिलों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि निरहुआ भी एक्ट्रेस की बाहों में रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए हैं।