Honda Activa EV: अभी तक तो सभी गाड़ियों ने एक EV स्कूटी को लॉन्च कर दी थी, लेकिन अब Honda Activa EV को भी भारत में उतरने जा रही है। Honda Activa काफी लंबे समय से अपने पेट्रोल वर्जन में राज कर रही है और इसका डिमांड अभी भी बरकरार है। लेकिन अब तो सभी कंपनियों की वाट लगेगी क्योंकि Honda Activa EV जो आ रही है।
आपको बता दे कि जहां भारत 4G और 5G नेटवर्क को चल रहा है। वही होंडा अपने एक्टिवा सीरीज में 6G वेरिएंट को लांच कर चुकी है। होंडा समय-समय पर अपने सभी गाड़ियों में फीचर्स का अपडेटेड वर्जन लाता रहता है। लेकिन होंडा के तरफ से एक बारे खुलासा हुआ की, Activa EV को भारत में पेश करने जा रही है।
Honda Activa EV का मोटर और बैटरी
होंडा द्वारा होंडा एक्टिवा Ev वेरिएंट में 4.2 Kwh का पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगा। जो 6.1 Bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकती है। यह गाड़ी एक चार्ज में 120 से 135 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर देगी। साथ ही इसमें टॉप स्पीड भी 80 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं मिली है।

Honda Activa EV के फीचर्स
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है यह गाड़ी अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है। इसीलिए इसके फीचर्स के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रिपोर्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें आगे की ओर एलइडी हेडलैंप और पीछे एलईडी टेल लैंप देखने को मिला है, साथ ही फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है। यह भी कहा जा रहा है की यह स्कूटी रिमोट से भी ऑपरेट किया जायेगा।
कब होगी Honda Activa EV लांच
अभी तक होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लांच डेट कंफर्म नहीं की गई है। लेकिन यह गाड़ी भारत में 2024 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। जल्द ही इसकी भी सूचना जारी कर दी जाएगी।
Honda Activa EV की लॉन्चिंग कीमत
हौंडा द्वारा पेश किए गए activa ev गाड़ी का कंपटीशन OLA S1 प्रो, ather 450x जैसी गाड़ियों से चल रही है। तो इसकी कीमत भी उसी के लगभग में होगी, ऐसा प्रतीत हुआ है कि इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जाएगा।
और पढ़े :-
- यह गाड़ी लाइट नहीं Nissan Magnite है, नये आटोमेटिक ब्रांडेड luxury फीचर्स के साथ
- चीते जैसी रफ़्तार और शेर दहाड़ी है Yamaha RX100, युवाओ की पहली पसंद देखें कीमत
- 2.50 लाख की छूट मिलेगी 460 Km की तगड़ी रेंज वाली MG Electric Car, फीचर्स भी भरपूर
- Benelli का हवा टाइट करने Kawasaki Ninja ZX 6R आ रही दिसंबर में, यहाँ जानें क्या है बड़े अपडेट खासियत