Oppo A2 Pro: OPPO का न्यू फोन 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ चीन में oppo ने अपना Oppo A2 pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बहुत सारे फीचर्स आते हैं। तो आज हम बात करने वाले हैं oppo के इसी फोन के बारे में, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
और पढे
- Arvind Akela Kallu ने पूजा गांगुली को आधी रात में कमरे में बुलाकर किया ये काम, ज़ोर-ज़ोर से आंहें भरती रहीं एक्ट्रेस
- Web Series: बिल्कुल मिस ना करें सुमित व्यास की यह 5 धमाकेदार वेब सीरीज
Design of Oppo A2 pro
इसका एक वेरिएंट लेदर बैक पैनल के साथ आता है। इस फोन के बैक साइड में आपको एक बड़ा कैमरा आइलैंड दिया गया है । जो देखने में काफी दमदार लगते हैं। इसके साथ मे आपको एक फ्लैश और इमेज सेंसर भी देखने को मिलेगा। इसका रेगुलर वर्जन मोटाई में 7.99mm और वज़न में 183 ग्राम है। इसी बीच, लेदर वर्जन का वज़न 185 ग्राम और मोटाई 8.04mm है।
Specifications of Oppo A2 pro
ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Oppo A2 pro मे आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है और साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी। इस फोन में आपको 5000mAh का बैटरी के साथ 67 watt का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।
Camera of Oppo A2 pro
इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। मेन कैमरा में 6 एलिमेंट लेंस है और यह 30fps पर 4K तक रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP कैमरा दिया गया है।