Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें
Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें

Oppo Reno 11 Series Leaks: भारतीय बाजार में बढ़ती 5G नेटवर्क को लेकर ओप्पो द्वारा लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को पेश किया जा रहा है। इसी में ओप्पो के जासूसों द्वारा आने वाली Oppo Reno 11 Series से जुड़ी कई सारी जानकारियां लीक हो चुकी है।

बता दे की अप्पो का यह स्मार्टफोन काफी तगड़ा फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला है। यह भी बता दे की इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम रखी गई है। तो आइये इस लेख में हम आपको इस स्मार्टफोन के लीक्स के बारे में बात करते हैं।

Oppo Reno 11 Series की जासूसी जानकारी

जासूसों से मिली जानकारी के मुताबिक ओप्पो द्वारा यह स्मार्टफोन चाइनीस बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं इस सीरीज में ओप्पो ने दो स्मार्टफोन को पेश किया है, जिसमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल है। वहीं इस दोनों ही स्मार्टफोन को चलाने के लिए ओप्पो द्वारा ColorOS 14 का प्रयोग किया गया है। यह सभी जानकारियां China Telecom वेबसाइट से प्राप्त हुई है।

Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें

Oppo Reno 11 Series के स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात की जाए स्पेसिफिकेशंस की तो कंपनी ने इस दोनों ही स्मार्टफोन में कई सारे चीज को बराबर रखा है, जैसे कि दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। वही इस दोनों ही स्मार्टफोन को 2,412X1,080 पिक्सल के रेगुलेशन पर बनाया गया है।

स्पेसिफिकेशन Oppo Reno 11 Oppo Reno 11 Pro
डिस्प्ले 6.7 इंच 6.74 इंच
रियर कैमरा 50MP + 32MP + 8MP 50MP + 32MP + 8MP
फ्रंट कैमरा 32 MP 32 MP
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8200 Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
बैटरी 4,800mAh 4700mAh
चार्जर NA NA
कीमत ₹32,450 (शुरुआती) ₹46,500 (शुरुआती)
Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें
Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें

Oppo Reno 11 Series का कैमरा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का तेल फोटो सेंसर का प्रयोग किया है। वहीं बेहतर सेल्फी के लिए कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का भी प्रयोग किया है।

Oppo Reno 11 Series से हट गया पर्दा सामने आयी जानकारियां और कीमत, Redmi मुँह पर लगे जोरदार चाटें

Oppo Reno 11 Series की कीमत

अगर बात की जाए ओप्पो रेनो 11 सीरीज की कीमत की तो कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया है। वही दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में कुछ हेर-फेर देखने को मिल रहा है। नीचे हमने सूची का दिया है, जिससे आप इस दोनों स्मार्टफोन की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं।

Oppo Reno 11 8GB + 256GB ₹32,450
12GB + 256GB ₹37,000
Oppo Reno 11 Pro 12GB + 256GB 46,500
12GB + 512GB 48,700

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *