OTT New Release : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है, इस हफ्ते लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
इस हफ्ते कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है। यह सारी वेब सीरीज और फिल्में एक से बढ़कर एक है। इसी हफ्ते करीना कपूर खान की भी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सिनेमा घर में काफी धूम मचाया है और इसके बाद ये वेब सीरीज और फिल्में ओट पर धूम मचाएंगी। तो चलिए बताते हैं कौन सी है वह वेब सीरीज और फिल्में
और पढे
- Bhojpuri Hot Video: Amrapali को जबरदस्ती लिटाकर Nirahua ने किया रोमांस, वीडियो ने छुड़ाए लोगो के पसीने
- Periods side effects: पीरियड से जुड़ी 6 अनोखी समस्याएं और उनके कारण, कैसे दूर करें उपाय?
Sex Education season 4
Sex Education के पिछला सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी हिट रहे थे। यह नेटफ्लिक्स का सबसे पॉपुलर शो है। Sex Education season 4:
यह इसका आखिरी सीजन होगा। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है।
Cassandro
इस सीरीज की कहानी गे रेस्लर साउल अरमेन Saúl Armendáriz के जीवन पर आधारित है।
ये अमेरिका की बायोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है। वेब सीरीज को प्राइम वीडियो पर 22 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है।
Jaane Jaan
डायरेक्टर सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ वेब सीरीज का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि इसे 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है। इस वेब सीरीज के जरिए एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपना OTT डेब्यू किया है।
King of Kotha
दुलक़ार सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई । ऐसे में इसे 22 सितंबर के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। बता दे की दुलक़ार सलमान की वेब सीरीज गंस एंड गुलाब्स ने काफि धमाल मचाया है।